जोधपुर. शहर के चौखा क्षेत्र में राजीव गांधी नगर के पास स्थित पाक विस्थापितों की बस्ती में अतिक्रमण हटाने पहुंचे जोधपुर विकास प्राधिकरण के दस्ते पर बस्ती के लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान विस्थापित बस्ती के लोगों ने जेडीए दस्ते पर पत्थर फेंक, जिसमें जेसीबी का कांच फूटने के साथ ही चालक जख्मी हो गया. इस हमले में चालक के सिर पर चोट आई. ऐसे में बिगड़ते हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. जिसके बाद मामला शांत हुआ.
हालांकि, यहां रहने वाले लोगों को जेडीए ने नोटिस जारी किया था, लेकिन लोगों का कहना है कि वो 70000 देकर जमीन खरीदे थे. साथ ही क्षेत्र के सरपंच पर जगह बेचने का आरोप लग रहा है. वहीं, किसी के पास किसी तरह की कोई रजिस्ट्री या सरकारी दस्तावेज नहीं है. जबकि यह जमीन जेडीए के अधीन है, जिसे पहले भी कई बार खाली कराने के प्रयास किए गए थे.
सोमवार को हुई कार्रवाई के दौरान जेडीए के अतिक्रमण दस्ते ने करीब 70 पक्के निर्माण ढहा दिए. जेडीए के प्रवर्तन निरीक्षक अनिल शर्मा ने बताया कि यह जमीन जेडीए की थी. ऐसे में यहां कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया गया. आगे उन्होंने हमले पर कहा कि इसको लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - पाक विस्थापितों की बस्ती में सरकार ने नहीं दिया अनुदान, संस्था बनवा रही शौचालय
दरअसल, राजीव गांधी नगर के पास करीब 400 बीघा जमीन जेडीए की है, जिस पर लंबे समय से पाक विस्थापित रह रहे हैं. साथ ही यहां सैकड़ों की तादाद में मकान भी बन गए हैं. हालांकि, कई बार जेडीए की ओर से नोटिस भी दिए गए, लेकिन कभी इतनी बड़ी कार्रवाई नहीं हुई थी. बताया जा रहा है कि इसको लेकर किसी ने शिकायत की थी, जिसके चलते जेडीए ने ये कार्रवाई की.