ETV Bharat / state

दो व्यापारियों के आपसी विवाद को लेकर दुकान के कैशियर पर जानलेवा हमला, CCTV में वारदात कैद - कैशियर पर जानलेवा हमला

जोधपुर में दो व्यापारियों के बीच आपसी विवाद को लेकर सात से आठ हमलावरों ने दुकान के कैशियर पर हमला कर दिया. युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पूरी वारदात पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

attack on cashier,  जानलेवा हमला
दुकान के कैशियर पर जानलेवा हमला.
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 1:16 AM IST

जोधपुर. जिले के महामंदिर थाना क्षेत्र इलाके में आने वाली कृषि उपज मंडी में बुधवार शाम को दो व्यापारियों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गई. एक निजी दुकान पर आये युवक पर 7 से 8 लोगों ने हमला दिया. हमले में संजय नागोरी नाम का युवक गंभीर घायल हो गया.

दुकान के कैशियर पर जानलेवा हमला.

मारपीट की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक हाथों में पत्थर और अन्य हथियार लेकर दुकान में घुसे ओर युवक के साथ जमकर मारपीट की. घटना के बाद आस-पास के लोगों पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घालय युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना के वक्त मौके पर खड़े व्यापारी राकेश जैन ने बताया कि कुछ युवक शाम करीब 8 बजे के आसपास दुकान में घुसे ओर दुकान में काम करने वाले युवक संजय पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान संजय ने खुद को बचाने की कोशिश भी की लेकिन अज्ञात युवकों द्वारा उसके साथ जमकर मारपीट की गई.

ये भी पढ़ें: सांसद किरोड़ी मजदूरों और बेरोजगार युवाओं संग विधानसभा भवन घेराव की किए कोशिश, कहा- आगे लाठियां चलेंगी

घटना के वक्त मौके पर भीड़ जमा हो गयी लेकिन कोई भी व्यक्ति बीच बचाव में नहीं आया. दुकान में हुई घटना महामंदिर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की कर दी है. साथ ही पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

जोधपुर. जिले के महामंदिर थाना क्षेत्र इलाके में आने वाली कृषि उपज मंडी में बुधवार शाम को दो व्यापारियों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गई. एक निजी दुकान पर आये युवक पर 7 से 8 लोगों ने हमला दिया. हमले में संजय नागोरी नाम का युवक गंभीर घायल हो गया.

दुकान के कैशियर पर जानलेवा हमला.

मारपीट की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक हाथों में पत्थर और अन्य हथियार लेकर दुकान में घुसे ओर युवक के साथ जमकर मारपीट की. घटना के बाद आस-पास के लोगों पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घालय युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना के वक्त मौके पर खड़े व्यापारी राकेश जैन ने बताया कि कुछ युवक शाम करीब 8 बजे के आसपास दुकान में घुसे ओर दुकान में काम करने वाले युवक संजय पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान संजय ने खुद को बचाने की कोशिश भी की लेकिन अज्ञात युवकों द्वारा उसके साथ जमकर मारपीट की गई.

ये भी पढ़ें: सांसद किरोड़ी मजदूरों और बेरोजगार युवाओं संग विधानसभा भवन घेराव की किए कोशिश, कहा- आगे लाठियां चलेंगी

घटना के वक्त मौके पर भीड़ जमा हो गयी लेकिन कोई भी व्यक्ति बीच बचाव में नहीं आया. दुकान में हुई घटना महामंदिर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की कर दी है. साथ ही पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.