भोपालगढ़ (जोधपुर). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जनता कर्फ्यू 22 मार्च को पूरे देश और प्रदेश में होने के कारण भोपालगढ़ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी कस्बे के सभी प्रतिष्ठानों को स्वेच्छा से बंद रखने का आह्वान किया गया.
ऐसे में व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्ञानचंद मुणोत की ओर से सभी दुकानदारों से बातचीत करते हुए देश हित में कोरोना वायरस से एकजुट होकर कोरोना को हराने के लिए अपने प्रतिष्ठान 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के तहत बंद होने का भरोसा दिलाया गया है.
पढ़ेंः साउथ अफ्रीका से लौटे युवक को किया आइसोलेट, संपर्क में आए 24 लोगों की कराई जांंच
भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, थाना प्रभारी राजेंद्र खदाव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़, कांग्रेसी नेता शिवकरण सैनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्ञानचंद मुणोत, राजस्थान युवा शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र आरसी जाखड़, शिक्षक नेता भागीरथ भंनगा, दुकानदार महेंद्र प्रताप देवड़ा ने कस्बे के सभी प्रतिष्ठानों पर घूम-घूमकर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है.
इस दौरान सभी दुकानदारों ने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को देश हित में लिए गए फैसले को देखते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के तहत पूर्णतया अपने घरों से बाहर नहीं निकलने का आश्वासन दिया है.