ETV Bharat / state

Agniveer Bharti 2023: 6 जिलों में सप्ताह भर में हुए 4 हजार रजिस्ट्रेशन, 26 अप्रैल को होगी परीक्षा

राजस्थान के छह जिलों में महज एक सप्ताह में अग्निवीर भर्ती परीक्षा (Agniveer Bharti in Rajasthan) में शामिल होने के लिए करीब 4 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है.

Agniveer Bharti 2023
Agniveer Bharti 2023
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 3:49 PM IST

जोधपुर. अग्निवीर भर्ती के लिए भारतीय सेना की ओर से जारी विज्ञप्ति के बाद बीते 16 फरवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया, जो आगामी 15 मार्च तक चलेगा. वहीं, एक सप्ताह में चार हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो गए हैं. जबकि 26 अप्रैल को ऑनलाइन एग्जाम आयोजित होंगे. बता दें कि www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर लॉग इन करके आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपको बतौर दस्तावेज आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट पेश करनी होगी.

जोधपुर सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक दीपांकर बासु ने बताया कि जून में फिजिकल टेस्ट प्रस्तावित है. इसकी तारीख बाद में घोषित होगी. फिलहाल कितने अग्निवीर चयनित होंगे यह निश्चित नहीं है. बासु ने बताया कि इस भर्ती में पुरुषों के साथ-साथ महिला अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि हम अभ्यर्थियों का चयन कर मैरिट बनाएंगे. वहीं, भर्ती की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. बासु ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए वेबसाइट पर ट्रॉयल मॉड्यूल भी डाला गया है. जिस पर प्रैक्टिस की जा सकती है.

छह जिलों के लिए भर्तीः जोधपुर सेना भर्ती कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस भर्ती में जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, नागौर और सिरोही जिले के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे. ऑनलाइन एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए आयोजित होने वाली रैली में शामिल किया जाएगा. यह रैली संभवत: अजमेर में होगी. भर्ती कार्यालय के अनुसार इससे पहले अग्निवीर के लिए दो भर्ती रैली हुई है. जिनमें पहले शारीरिक परीक्षा हुई थी, तब अधिकतम 90 हजार रजिस्ट्रेशन आए थे. इसके लिए कोई शुल्क देय नहीं था. लेकिन इस बार भर्ती परीक्षा के लिए बतौर परीक्षा शुल्क 250 रुपए की राशि निर्धारित की गई है.

इसे भी पढ़ें - Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर बनने के लिए अब पहले देनी होगी ये परीक्षा, इन जिलों के लिए विज्ञप्ति जारी

डिप्लोमाधारियों को मिलेगा बोनस प्वाइंटः इस भर्ती में दसवीं व बारहवीं के साथ आईटीआई डिप्लोमा करने वालों को ज्यादा फायदा होगा. सेना ने इनके लिए अधिकतम बोनस के रूप में 50 अंक देने का प्रावधान किया है. इनमें दसवीं के साथ आईटीआई कोर्स करने वाले को 20 अंक, दो या तीन साल के डिप्लोमा करने वाले को तीस अंक का बोनस मिलेगा. इसी तरह से 12वीं के साथ एक साल के आईटीआई कोर्स के लिए बीस अंक, दो साल के कोर्स के लिए तीस अंक व डिप्लोमा करने वाले को 50 अंक बोनस में मिलेंगे.

इस उम्र के अभ्यर्थी होंगे पात्रः इस भर्ती में 1 अक्टूबर, 2002 से 1 अप्रैल 2006 के बीच जन्म लेने वाले अविवाहित ही पात्र होंगे. अग्निवीर भर्ती में अलग-अलग कैटेगरी में भर्ती होगी. इनमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी ऑल आर्म्स श्रेणी में दसवीं पास और परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी शामिल होंगे. जबकि टेक्निकल ऑल आर्म्स के लिए 12वीं साइंस मैथ्स, फिजिक्स के अलावा दसवीं पास के साढ़ दो या तीन वर्षीय ITI डिप्लोमा धारक पात्र होंगे. वहीं, क्लर्क और स्टोरकीपर ऑल आर्म्स के लिए 12वीं पास या परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी पात्र होंगे. इधर, अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए सिर्फ 10वीं और 8वीं पास के लिए दो श्रेणी रखी गई है.

जोधपुर. अग्निवीर भर्ती के लिए भारतीय सेना की ओर से जारी विज्ञप्ति के बाद बीते 16 फरवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया, जो आगामी 15 मार्च तक चलेगा. वहीं, एक सप्ताह में चार हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो गए हैं. जबकि 26 अप्रैल को ऑनलाइन एग्जाम आयोजित होंगे. बता दें कि www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर लॉग इन करके आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपको बतौर दस्तावेज आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट पेश करनी होगी.

जोधपुर सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक दीपांकर बासु ने बताया कि जून में फिजिकल टेस्ट प्रस्तावित है. इसकी तारीख बाद में घोषित होगी. फिलहाल कितने अग्निवीर चयनित होंगे यह निश्चित नहीं है. बासु ने बताया कि इस भर्ती में पुरुषों के साथ-साथ महिला अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि हम अभ्यर्थियों का चयन कर मैरिट बनाएंगे. वहीं, भर्ती की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. बासु ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए वेबसाइट पर ट्रॉयल मॉड्यूल भी डाला गया है. जिस पर प्रैक्टिस की जा सकती है.

छह जिलों के लिए भर्तीः जोधपुर सेना भर्ती कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस भर्ती में जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, नागौर और सिरोही जिले के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे. ऑनलाइन एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए आयोजित होने वाली रैली में शामिल किया जाएगा. यह रैली संभवत: अजमेर में होगी. भर्ती कार्यालय के अनुसार इससे पहले अग्निवीर के लिए दो भर्ती रैली हुई है. जिनमें पहले शारीरिक परीक्षा हुई थी, तब अधिकतम 90 हजार रजिस्ट्रेशन आए थे. इसके लिए कोई शुल्क देय नहीं था. लेकिन इस बार भर्ती परीक्षा के लिए बतौर परीक्षा शुल्क 250 रुपए की राशि निर्धारित की गई है.

इसे भी पढ़ें - Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर बनने के लिए अब पहले देनी होगी ये परीक्षा, इन जिलों के लिए विज्ञप्ति जारी

डिप्लोमाधारियों को मिलेगा बोनस प्वाइंटः इस भर्ती में दसवीं व बारहवीं के साथ आईटीआई डिप्लोमा करने वालों को ज्यादा फायदा होगा. सेना ने इनके लिए अधिकतम बोनस के रूप में 50 अंक देने का प्रावधान किया है. इनमें दसवीं के साथ आईटीआई कोर्स करने वाले को 20 अंक, दो या तीन साल के डिप्लोमा करने वाले को तीस अंक का बोनस मिलेगा. इसी तरह से 12वीं के साथ एक साल के आईटीआई कोर्स के लिए बीस अंक, दो साल के कोर्स के लिए तीस अंक व डिप्लोमा करने वाले को 50 अंक बोनस में मिलेंगे.

इस उम्र के अभ्यर्थी होंगे पात्रः इस भर्ती में 1 अक्टूबर, 2002 से 1 अप्रैल 2006 के बीच जन्म लेने वाले अविवाहित ही पात्र होंगे. अग्निवीर भर्ती में अलग-अलग कैटेगरी में भर्ती होगी. इनमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी ऑल आर्म्स श्रेणी में दसवीं पास और परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी शामिल होंगे. जबकि टेक्निकल ऑल आर्म्स के लिए 12वीं साइंस मैथ्स, फिजिक्स के अलावा दसवीं पास के साढ़ दो या तीन वर्षीय ITI डिप्लोमा धारक पात्र होंगे. वहीं, क्लर्क और स्टोरकीपर ऑल आर्म्स के लिए 12वीं पास या परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी पात्र होंगे. इधर, अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए सिर्फ 10वीं और 8वीं पास के लिए दो श्रेणी रखी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.