ETV Bharat / state

Clash in JNVU Campus: क्रिकेट में विवाद के बाद भिड़े छात्र गुट, दो बाइक जलाई... ABVP प्रत्याशी की गाड़ी भी तोड़ी - Jai Narain Vyas University Campus

Students Clash in Jai Narain Vyas University Campus, जेएनवीयू नया परिसर में बुधवार शाम को क्रिकेट खेलते हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ा की दो छात्र गुट आमने सामने हो गए. एक गुट के छात्र घटना की रिपोर्ट के लिए थाने गए तो पीछे से दूसरे गुट ने उनकी दो मोटर साइकिल को आग लगा दी.

Clash in JNVU Campus
Clash in JNVU Campus
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 11:47 AM IST

जोधपुर. मामले को गत वर्ष हुए छात्र संघ चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. क्योंकि घटना के दौरान चुनाव में एनएसयूआई के प्रत्याशी रहे हरेंद्र चौधरी और एबीवीपी के प्रत्याशी राजवीर बांता भी मौके पर थे. राजवीर की कार को भी तोडा गया. हालांकि राजवीर की और से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई. बाइक जलाने की घटना को लेकर अशोक चौधरी ने हनुमान साई व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी है. एसीपी चक्रवर्ती सिंह मौके पर पहुंचे इस घटना के बाद पुलिस ने नया परिसर के होस्टल की तलाशी ली जहां छह बाहरी युवक मिले जिनके खिलाफ शांति भंग की धारा में भगत की कोठी थाना में मामला दर्ज किया गया है.

और बढ़ता गया विवाद- प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को नया परिसर में कुछ छात्र क्रिकेट खेल रहे थे. यहां एबीवीपी समर्थक अशोक चौधरी और एनएसयूआई के हनुमान सांई का विवाद हुआ. इसके बाद एनएसयूआई के हरेंद्र चौधरी, चेतन ग्वाला भी वहां पहुंच गए. काफी कोशिशों के बाद भी विवाद खत्म होने की बजाए बढ़ गया. इसे लेकर अशोक चौधरी भगत की कोठी थाना गया. आरोप है पीछे मौके पर रात करीब 9 बजे उसकी और एक अन्य बाइक को हनुमान सांई और किसी अन्य ने आग लगा दी. इस घटना की जानकारी मिलने पर एबीवीपी के प्रत्याशी रहा राजवीर बंता भी वहां पहुंचा. बताया जा रहा है की वह जब चेतन ग्वाला से बात कर रहा था. उस दौरान ही झाड़ियों में छिपे हनुमान सांई व अन्य निकले और उन्होंने राजवीर की कार पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस पहुंची तो पुलिस को देख भाग गए. राजवीर ने रात को कोई रिपोर्ट नहीं दी.

पढ़ें-तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जेएनवीयू में छात्रों का प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

गत वर्ष की चुनावी रंजिश- जेएनवीयू के गत वर्ष हुए छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई को तमाम प्रयास के बावजूद करारी हार झेलनी पड़ी थी. पूरा चुनाव जाट राजपूत में हो गया था. एनएसयूआई और एबीवीपी ने जाट प्रत्याशी उतारे थे.अध्यक्ष का चुनाव एसएफआई के अरविंद सिंह भाटी ने जीता था. एनएसयूआई की हार का कारण एबीवीपी के राजवीर बंता और समर्थकों को माना गया. संभवत उसके चलते ही एनएसयूआई समर्थक हनुमान साई व अन्य ने इस घटना को अंजाम दिया.

जोधपुर. मामले को गत वर्ष हुए छात्र संघ चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. क्योंकि घटना के दौरान चुनाव में एनएसयूआई के प्रत्याशी रहे हरेंद्र चौधरी और एबीवीपी के प्रत्याशी राजवीर बांता भी मौके पर थे. राजवीर की कार को भी तोडा गया. हालांकि राजवीर की और से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई. बाइक जलाने की घटना को लेकर अशोक चौधरी ने हनुमान साई व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी है. एसीपी चक्रवर्ती सिंह मौके पर पहुंचे इस घटना के बाद पुलिस ने नया परिसर के होस्टल की तलाशी ली जहां छह बाहरी युवक मिले जिनके खिलाफ शांति भंग की धारा में भगत की कोठी थाना में मामला दर्ज किया गया है.

और बढ़ता गया विवाद- प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को नया परिसर में कुछ छात्र क्रिकेट खेल रहे थे. यहां एबीवीपी समर्थक अशोक चौधरी और एनएसयूआई के हनुमान सांई का विवाद हुआ. इसके बाद एनएसयूआई के हरेंद्र चौधरी, चेतन ग्वाला भी वहां पहुंच गए. काफी कोशिशों के बाद भी विवाद खत्म होने की बजाए बढ़ गया. इसे लेकर अशोक चौधरी भगत की कोठी थाना गया. आरोप है पीछे मौके पर रात करीब 9 बजे उसकी और एक अन्य बाइक को हनुमान सांई और किसी अन्य ने आग लगा दी. इस घटना की जानकारी मिलने पर एबीवीपी के प्रत्याशी रहा राजवीर बंता भी वहां पहुंचा. बताया जा रहा है की वह जब चेतन ग्वाला से बात कर रहा था. उस दौरान ही झाड़ियों में छिपे हनुमान सांई व अन्य निकले और उन्होंने राजवीर की कार पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस पहुंची तो पुलिस को देख भाग गए. राजवीर ने रात को कोई रिपोर्ट नहीं दी.

पढ़ें-तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जेएनवीयू में छात्रों का प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

गत वर्ष की चुनावी रंजिश- जेएनवीयू के गत वर्ष हुए छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई को तमाम प्रयास के बावजूद करारी हार झेलनी पड़ी थी. पूरा चुनाव जाट राजपूत में हो गया था. एनएसयूआई और एबीवीपी ने जाट प्रत्याशी उतारे थे.अध्यक्ष का चुनाव एसएफआई के अरविंद सिंह भाटी ने जीता था. एनएसयूआई की हार का कारण एबीवीपी के राजवीर बंता और समर्थकों को माना गया. संभवत उसके चलते ही एनएसयूआई समर्थक हनुमान साई व अन्य ने इस घटना को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.