जोधपुर. एसीबी की टीम में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट तृतीय जोधपुर विजय सिंह नाहटा को 10000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने विजय सिंह नाहटा को अपने ही दफ्तर में सीट पर बैठे हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी आरएएस अधिकारी विजय सिंह नाहटा से पूछताछ कर रही है और साथ ही एसीबी की एक टीम विजय सिंह नाहटा के घर पर तलाशी कर रही है. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि परिवादी पप्पू दास ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके खेत पर पड़ोसी ने अतिक्रमण कर दिया है.
इसकी शिकायत उसने संपर्क पोर्टल पर भी की थी खेत का माप करवाने पर उसकी शिकायत सही पाई गई.लेकिन पिछले 5 साल से अधिकारी उसे चक्कर कटवा रहे हैं और अब एडीएम विजय सिंह नाहटा ने खेत के चारों तरफ तारबंदी करने का आदेश तहसीलदार पीपाड़ को देने के एवज में 10000 रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर रहा था. जिस पर शिकायत के बाद उसका सत्यापन किया गया और आज एसीबी की टीम ने दफ्तर के अंदर ही एडीएम विजय सिंह नाहटा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया और साथ ही विजय सिंह नाहटा से रिश्वत की राशि भी बरामद की है. अब एसीबी की एक अन्य टीम विजय सिंह नाहटा के आवास पर भी जांच कर रही है.