जोधपुर. जिला पुलिस ने शहर में नकली नोट चलाने के प्रयास में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 52 नकली नोट बरामद किए हैं. इतने सारे नकली नोट कहां से आए, इस बात का पता लगाने में पुलिस जुट गई है. जानकारी के अनुसार माता का थान थाने के एएसआई भागुराम को डीएसटी ने सूचना दी थी कि थाना क्षेत्र में एक युवक नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहा है. इस पर भागुराम ने चौराहे पर जाकर मिली जानकारी के अनुसार एक युवक को दबोच लिया.
पुलिस को देखते ही युवक ने नोट वहां मौजूद एक अधेड़ को देने का प्रयास किया. पुलिस ने उसके पास (Fake notes recovered in jodhpur) से रुपए जब्त कर लिए हैं. युवक के पास सौ-सौ के पुराने कुल 52 नोट थे. जिनमें से कई नोटों पर एक ही नंबर था. गिरफ्तार आरोपी युवक कैलाश मेघवाल मूलतः बिलाड़ा क्षेत्र का रहने वाला है. उसने अपने लेने देन के रुपए के लिए सत्यनारायण को बुलाया था. उसे वो नकली नोट देने के प्रयास में था लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
कैलाश ने पुलिस को बताया कि वो ये नोट करीब छह महीने पहले आगोलाई निवासी अपने दोस्त अशोक प्रजापत से लेकर आया था. एएसआई भागुराम की रिपोर्ट की जांच सरदारपुरा थाना पुलिस के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद सलीम को दी गई है. पुलिस अब अशोक प्रजापत की तलाश में है. उसे पकड़ने के बाद इस बात का खुलासा होगा कि नकली नोट कहां से आए थे? या फिर आरोपियों ने खुद ही नकली नोट बनाए हैं? फिलहाल पुलिस कैलाश से पूछताछ कर रही है.