ETV Bharat / state

मूंगफली से भरा ट्रक गायब करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार... - ट्रक चूराने वाला चालक गिरफ्तार

जोधपुर के लोहावट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मूंगफली से भरा ट्रक गायब करने के मामले में आरोपी चालक को गुजरात से गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी का ट्रक भी जब्त कर लिया है.

ट्रक चूराने वाला चालक गिरफ्तार, Truck driver stealing arrested
ट्रक चूराने वाला चालक गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 3:31 PM IST

लोहावट (जोधपुर). थाना पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए मूंगफली से भरा ट्रक गायब करने के मामले में आरोपी चालक को गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के ट्रक को भी जब्त किया है.

ट्रक चूराने वाला चालक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार चालक श्रवण विशनोई ने चार दिन पूर्व 261 बोरी मूंगफली से भरे ट्रक को बीमारी का बहाना बनाकर लोहावट चोराहा से गायब किया था. ऐसे में एसएचओ इमरान खान की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की. वहीं, तकनीकी आधार पर विश्लेषण कर टीम ने आरोपी श्रवण को गुजरात से गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस मूंगफली बरामद करने के प्रयास में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

एसपी राहुल बारहठ ने बताया कि 9 दिसंबर को लोहावट के जाटावास चोराहा से मूंगफली के 261 बोरी से भरे ट्रक के गायब होने के प्रकरण में लोहावट थानाधिकारी इमरान खान को ट्रक का पता लगाने के विशेष निर्देश दिए. इस पर थानाधिकारी इमरान खान, हेड कांस्टेबल मेघाराम, कांस्टेबल रूपाराम, बजरंग और प्रकासपुरी की विशेष टीम गठित की गई.

पढे़ं-पाली : 79 दिनों से 83 फीट गहरे कुंए में दबा है मुपाराम का शव, अभी तक जारी है रेस्क्यू, लग सकते हैं 7 दिन और

टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर ट्रक चालक की पहचान मंडला निवासी श्रवण विशनोई के रूप की गई. जिस पर टीम ने लोकेशन के आधार पर उसे गुजरात के मेहसाणा से गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चालक श्रवण विशनोई ने ट्रांसपोर्ट कंपनी में अपना गलत नाम रमेश बताया और अपना नंबर भी गलत देकर जयपुर के लिए मूंगफली का ट्रक भर लिया और उसे गायब कर दिया. पुलिस अब आरोपी की निशानदेही पर चुराई गई मूंगफली बरामद के प्रयास करने में जूट गई है.

लोहावट (जोधपुर). थाना पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए मूंगफली से भरा ट्रक गायब करने के मामले में आरोपी चालक को गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के ट्रक को भी जब्त किया है.

ट्रक चूराने वाला चालक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार चालक श्रवण विशनोई ने चार दिन पूर्व 261 बोरी मूंगफली से भरे ट्रक को बीमारी का बहाना बनाकर लोहावट चोराहा से गायब किया था. ऐसे में एसएचओ इमरान खान की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की. वहीं, तकनीकी आधार पर विश्लेषण कर टीम ने आरोपी श्रवण को गुजरात से गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस मूंगफली बरामद करने के प्रयास में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

एसपी राहुल बारहठ ने बताया कि 9 दिसंबर को लोहावट के जाटावास चोराहा से मूंगफली के 261 बोरी से भरे ट्रक के गायब होने के प्रकरण में लोहावट थानाधिकारी इमरान खान को ट्रक का पता लगाने के विशेष निर्देश दिए. इस पर थानाधिकारी इमरान खान, हेड कांस्टेबल मेघाराम, कांस्टेबल रूपाराम, बजरंग और प्रकासपुरी की विशेष टीम गठित की गई.

पढे़ं-पाली : 79 दिनों से 83 फीट गहरे कुंए में दबा है मुपाराम का शव, अभी तक जारी है रेस्क्यू, लग सकते हैं 7 दिन और

टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर ट्रक चालक की पहचान मंडला निवासी श्रवण विशनोई के रूप की गई. जिस पर टीम ने लोकेशन के आधार पर उसे गुजरात के मेहसाणा से गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चालक श्रवण विशनोई ने ट्रांसपोर्ट कंपनी में अपना गलत नाम रमेश बताया और अपना नंबर भी गलत देकर जयपुर के लिए मूंगफली का ट्रक भर लिया और उसे गायब कर दिया. पुलिस अब आरोपी की निशानदेही पर चुराई गई मूंगफली बरामद के प्रयास करने में जूट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.