फलोदी(जोधपुर). जिले की फलोदी जेल से कैदी फरार करवाने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस अब गिरफ्तार कर लिया है. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि 05 अप्रैल 2021 को जिला जोधपुर के फलोदी कस्बे के उप कारागृह से फरार हुये 16 कैदियों को फरार करवाने और लग्जरी वाहनों के जरिए ले जाने वाला मुख्य आरोपी मनीष कुमार विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है.
क्या है पूरा मामला...
पांच अप्रैल 2021 को उपकारागृह फलोदी से 16 कैदी फरार हुए थे. सभी 16 कैदियों ने भागने के दौरान जेल प्रहरियों पर सब्जी और मिर्ची फेकते हुए निकले थे. इस घटना के बाद जोधपुर रेंज महानिरीक्षक नवज्योति गोगाई, पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल द्वारा नाकाबंदी करवाई गई थी. इसके साथ ही एक विशेष टीम का गठन किया गया था.
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल द्वारा अपनी निकट सुपरविजन में विभिन्न टीमों का गठन किया गया, जिसके तहत विभिन्न टीम प्रभारियों को आसूचना, तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने, विभिन्न सहयोगीयों, मुख्य साजिशकर्ता तथा फरार कैदियों की धड़पकड़ करने के निर्देश दिये. टीम द्वारा सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जेल से कैदी फरार करवाने की साजिश रचने वाले मुख्य सूत्रधार, मनीष कुमार सारण बीकानेर से दस्तयाब किया गया.
ये भी पढ़ें: जालोर के सायला में पाली ACB की बड़ी कार्रवाई, ASI को 45 हजार रुपये की रिश्वत के साथ दबोचा
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है. जिन लग्जरी स्कार्पियों का इस्तेमाल कर कैदियों को भगाया गया था उन्हें भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसके साथ ही सभी फरार कैदियों को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस तलाश कर रही है.