ETV Bharat / state

जोधपुर: लूणी में खस्ताहाल सड़कों के गड्ढों में भरा पानी, परेशानी का बना सबब - Luni roads Jodhpur

जोधपुर जिले के लूणी कस्बे में सड़को का हाल बेहाल है. जिससे आमजन को बारिश के मौसम में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने जल्द इस समस्या का समाधान नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन करने की बात कही है.

Luni roads Jodhpur, लूणी सड़के खस्ताहाल जोधपुर
जोधपुर के लूणी में खस्ताहाल सड़के
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 6:15 PM IST

जोधपुर. जिले ग्रामीण क्षेत्र में लगातार 2 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आई, तो वहीं दूसरी ओर पंचायत समिति लूणी के सांगरिया से सालावास जाने वाली सड़कें पहले से ही खस्ताहाल है. लेकिन बरसात में सड़कें गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क बन गई. जिससे हर दिन हादसे हो रहे हैं.

जोधपुर के लूणी में खस्ताहाल सड़कें

नवनिर्वाचित पंचायत समिति धवा बनने के बाद ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि यह मुख्य रास्ता दर्जनभर गांवों से जोड़ने वाला यह मुख्य रास्ता है. जिसमें यह रास्ता सिनली, शुभदंड, धुंधाड़ा होते हुए समदड़ी तक जाता है, बारिश के मौसम में तो इन रास्ते पर चलना लोगों के लिए नामुमकिन हो रहा है.

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के समय रास्ते में पानी निकासी नहीं होने से जलभराव रहता है, साथ ही दोपहिया वाहन छोड़कर के पैदल भी चलना नामुमकिन हो गया है. रोजाना यहां से सैकड़ों वाहन निकलते हैं. उनका कहना है कि नेता वोट मांगने के लिए जनता से हाथ जोड़ते हैं, लेकिन जब जीतने के बाद वह भी नहीं दिखाते हैं. जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

पढ़ें- जोधपुर : घर के बाहर खड़े व्यक्ति पर भरभरा कर गिरी बालकनी, मौत

ग्रामीणों की ओर से जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ है. साथ ही इस संबंध में विधायक को अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि आने वाले दिनों में जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

जोधपुर. जिले ग्रामीण क्षेत्र में लगातार 2 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आई, तो वहीं दूसरी ओर पंचायत समिति लूणी के सांगरिया से सालावास जाने वाली सड़कें पहले से ही खस्ताहाल है. लेकिन बरसात में सड़कें गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क बन गई. जिससे हर दिन हादसे हो रहे हैं.

जोधपुर के लूणी में खस्ताहाल सड़कें

नवनिर्वाचित पंचायत समिति धवा बनने के बाद ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि यह मुख्य रास्ता दर्जनभर गांवों से जोड़ने वाला यह मुख्य रास्ता है. जिसमें यह रास्ता सिनली, शुभदंड, धुंधाड़ा होते हुए समदड़ी तक जाता है, बारिश के मौसम में तो इन रास्ते पर चलना लोगों के लिए नामुमकिन हो रहा है.

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के समय रास्ते में पानी निकासी नहीं होने से जलभराव रहता है, साथ ही दोपहिया वाहन छोड़कर के पैदल भी चलना नामुमकिन हो गया है. रोजाना यहां से सैकड़ों वाहन निकलते हैं. उनका कहना है कि नेता वोट मांगने के लिए जनता से हाथ जोड़ते हैं, लेकिन जब जीतने के बाद वह भी नहीं दिखाते हैं. जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

पढ़ें- जोधपुर : घर के बाहर खड़े व्यक्ति पर भरभरा कर गिरी बालकनी, मौत

ग्रामीणों की ओर से जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ है. साथ ही इस संबंध में विधायक को अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि आने वाले दिनों में जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.