ETV Bharat / state

जोधपुर में एसीबी की कार्रवाई, डिस्कॉम सहायक अभियंता सहित चालक 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - ACB action

जोधपुर के शेरगढ़ तहसील मुख्यालय पर एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुऐ जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता सुरेश चौधरी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. साथ ही रिश्वत लेने वाले वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि सहायक अभियंता ने यह रिश्वत वीसीआर की राशि कम करने की एवज में मांगी थी.

सहायक अभियंता गिरफ्तार,  Assistant engineer arrested
जोधपुर में एसीबी की कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 7:12 PM IST

बालेसर (जोधपुर). जिले के शेरगढ़ तहसील मुख्यालय पर एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुऐ जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता सुरेश चौधरी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. साथ ही रिश्वत लेने वाले वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है.

जोधपुर में एसीबी की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार सहायक अभियंता रायसर गांव में विद्युत चोरी पकड़े जाने पर वीसीआर की राशि कम करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. जिस पर एसीबी ने सहायक अभियंत सुरेश कुमार चौधरी पुत्र हरीराम चौधरी निवासी जसवंतपुरा, नागौर और वाहन चालक गणपत शर्मा पुत्र सांगाराम निवासी बालेसर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला

बता दें कि परिवादी रायसर गांव में मेगा हाईवे पर एक ढ़ाबा चलाता है, जिस पर शेरगढ़ डिस्कॉम के सहायक अभियंता सुरेश कुमार चौधरी ने 5 दिसंबर को अपनी टीम के साथ चेकिंग कर उसके रेस्टोरेंट पर पानी की मोटर का अवैध कनेक्शन होने पर वीसीआर भरी थी. वीसीआर में 2 लाख रुपए पेन्लटी लगाने की बात कही. वहीं, परिवादी की ओर से कहने पर 20 हजार की पेन्लटी बनाने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत देना तय हुआ. उधर, परिवादी ने 6 दिसंबर को पेन्लटी राशि जमा करवा दी और 20 हजार रुपए रिश्वत दे दिए.

पढ़ें- डूंगरपुर में एसीबी की कार्रवाई, सरपंच पति 9 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

वहीं, इसके बाद सहायक अभियंता की ओर से रिश्वत की राशि पहुंचाने काे लेकर बार-बार फोन किया गया. उसके बाद परिवादी ने एसीबी में 10 दिसंबर को शिकायत दर्ज करवाई और उसी दिन रिश्वत की राशि का सत्यापन करवाया गया. जिसमें आरोपी ने अपने कार्यालय में 5 हजार रुपए रिश्वत ली और शेष 15 हजार रुपए 12 दिसंबर को लेना तय किया गया.

12 दिसंबर को परिवादी रिश्वत की राशि लेकर उनके कार्यालय में गए तो आरोपी ने रिश्वत की राशि संविदा पर लगे अपने वाहन चालक गणपत शर्मा को दिलवा दिए. तभी एसीबी ने सहायक अभियंता और उसके चालक को गिरफ्तार कर राशि जब्त कर ली. फिलहाल, एसीबी दोनों को गिरफ्तार कर जांच कर रही है.

बालेसर (जोधपुर). जिले के शेरगढ़ तहसील मुख्यालय पर एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुऐ जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता सुरेश चौधरी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. साथ ही रिश्वत लेने वाले वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है.

जोधपुर में एसीबी की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार सहायक अभियंता रायसर गांव में विद्युत चोरी पकड़े जाने पर वीसीआर की राशि कम करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. जिस पर एसीबी ने सहायक अभियंत सुरेश कुमार चौधरी पुत्र हरीराम चौधरी निवासी जसवंतपुरा, नागौर और वाहन चालक गणपत शर्मा पुत्र सांगाराम निवासी बालेसर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला

बता दें कि परिवादी रायसर गांव में मेगा हाईवे पर एक ढ़ाबा चलाता है, जिस पर शेरगढ़ डिस्कॉम के सहायक अभियंता सुरेश कुमार चौधरी ने 5 दिसंबर को अपनी टीम के साथ चेकिंग कर उसके रेस्टोरेंट पर पानी की मोटर का अवैध कनेक्शन होने पर वीसीआर भरी थी. वीसीआर में 2 लाख रुपए पेन्लटी लगाने की बात कही. वहीं, परिवादी की ओर से कहने पर 20 हजार की पेन्लटी बनाने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत देना तय हुआ. उधर, परिवादी ने 6 दिसंबर को पेन्लटी राशि जमा करवा दी और 20 हजार रुपए रिश्वत दे दिए.

पढ़ें- डूंगरपुर में एसीबी की कार्रवाई, सरपंच पति 9 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

वहीं, इसके बाद सहायक अभियंता की ओर से रिश्वत की राशि पहुंचाने काे लेकर बार-बार फोन किया गया. उसके बाद परिवादी ने एसीबी में 10 दिसंबर को शिकायत दर्ज करवाई और उसी दिन रिश्वत की राशि का सत्यापन करवाया गया. जिसमें आरोपी ने अपने कार्यालय में 5 हजार रुपए रिश्वत ली और शेष 15 हजार रुपए 12 दिसंबर को लेना तय किया गया.

12 दिसंबर को परिवादी रिश्वत की राशि लेकर उनके कार्यालय में गए तो आरोपी ने रिश्वत की राशि संविदा पर लगे अपने वाहन चालक गणपत शर्मा को दिलवा दिए. तभी एसीबी ने सहायक अभियंता और उसके चालक को गिरफ्तार कर राशि जब्त कर ली. फिलहाल, एसीबी दोनों को गिरफ्तार कर जांच कर रही है.

Intro:बालेसर (जोधपुर)_ जोधपुर जिले के शेरगढ तहसील मुख्यालय पर एसीबी की टीम ने कार्यवाही करते हुऐ जोधपुर डिस्काम के सहायक अभियंता सुरेश चौधरी को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुऐ गिरफ्तार किया हैं। वही यह रिश्वत लेने वाले वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया हैं।Body:वीओ-जोधपुर जिले के शेरगढ पुलिस थाना क्षेत्र के रायसर गांव में विधुत चोरी पकङने जाने पर वीसीआर की राशी कम करने की एवज में 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते सहायक अभियंता सुरेश कुमार चौधरी पुत्र हरीराम चौधरी निवासी जसवंतपुरा जिला नागौर हाल निवास जोधपुर एंव वाहन चालक गणपत शर्मा पुत्र सांगाराम निवासी भालू तहसील बालेसर को भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की बाङमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी एंव उनकी टीम ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।
क्या हैं मामला ----एसीबी में शिकायत करने वाला परिवादी मनोहरसिंह पुत्र प्रतापसिंह निवासी राईसर तहसील शेरगढ का रायसर गांव में मेघा हाई वे पर वैष्णोदेवी के नाम से एक ढाबा आया हुआ हैं। जिस पर शेरगढ डिस्काम के सहायक अभियंता सुरेश कुमार चौधरी ने 05 दिसम्बर को अपनी टीम के साथ चैकिगं कर उसके रेस्टोरेन्ट पर पानी की मोटर का अवैध कनेक्शन होने पर वीसीआर भरी थी। वीसीआर में 02 लाख रूपये पेन्लटी लगाने की बात कही । मगर मनोहरसिंह ने हाथा जोङी करने पर 20 हजार की पेन्लटी बनाने के लिए 50 हजार रूपये रिश्वत देना तय किया । परिवादी ने 06 दिसम्बर को पेन्लटी राशी जमा करवा दी । एवं 20 हजार रूपये रिश्वत के दे दिये। इसके बाद सहायक अभियंता ने बार – बार बाकी रिश्वत की राशी पहुंचाने काे लेकर मोबाइल पर फोन किये। एंव रेस्टोरेंट पर आकर धमकाया। जिस पर परिवादी मनोहरसिंह ने एसीबी में 10 दिसम्बर को शिकायत दर्ज करवायी । उसी दिन रिश्वत की राशी का सत्यापन करवाया गया । जिसमे आरोपी द्वारा अपने कार्यालय में 05 हजार रिश्वत प्राप्त की एंव शेष 15 हजार 12 दिसम्बर को लेना तय किया गया । 12 दिसम्बर को परिवादी रिश्वत की राशी लेकर उनके कार्यालय में गया एंव आरोपी ने रिश्वत की राशी संविदा पर लगे अपने वाहन चालक गणपत शर्मा को दिलवा दिये। परिवादी ने रूपये गिनकर अपनी जेब में डाले तो एसीबी ने ईशारा करते ही दबोच लिया । एंव गणपत शर्मा ने उक्त राशी सहायक अभियंता के लिए लेना स्वीकार किया । इसके बाद हाथ धुलाए जिसमे नोटो का रगं आया । एसीबी ने राशी जब्त की । एसीबी ने दोनो को गिरफ्तार कर जाचँ शुरू कर दी हैं।

बाईट--- गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी बाङमेरConclusion:11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.