ETV Bharat / state

कोटपूतली: जोधपुरा गांव में दिल्ली से लौटा युवक मिला Corona Positive

कोटपूतली के जोधपुरा गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह युवक दिल्ली से कुछ दिनों पहले लौटा था. जिला प्रशासन ने अब उसके गांव की सीमाओं को सील कर दिया गया है.

Kotputli news, कोरोना वायरस
एक युवक मिला कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : May 8, 2020, 11:50 AM IST

कोटपूतली (जयपुर). जोधपुरा गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि ये शख्स कुछ दिन पहले ही दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से आया था. दो दिन से युवक बीडीएम अस्पताल में भर्ती था. वहीं युवक के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया गया है.

जोधपुरा गांव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भिजवाया गया था. शुक्रवार को इसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं संक्रमित युवक को निम्स अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि इसके परिवार के 8 लोगों को कोटपूतली में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है.

एक युवक मिला कोरोना संक्रमित

शुक्रवार को ही चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस वीसी में डॉ. शर्मा ने प्रशासन को कोरोना संक्रमण रोकने और लॉकडाउन 3.0 के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अब अंतरराज्यीय आवागमन पर सख्ती बरती जाएगी.

यह भी पढ़ें. COVID-19: राजस्थान में कोरोना से 100 की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 3,453 पर

कोटपूतली एसडीएम नानूराम सैनी ने बताया कि मोहनपुरा जोधपुरा की सीमाओं को सील कर दिया गया है. पिछले कुछ दिन से बानसूर तहसील में भी सब्जी की खेती और कारोबार से जुड़े कुछ लोग और उनके परिजन पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद कोटपूतली फल सब्जी मंडी में भी कोरोना की दस्तक की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है. ये निराधार भी नहीं है क्योंकि बानसूर तहसील के सब्जी वालों का कोटपूतली में रोजाना का आना जाना है.

कोटपूतली (जयपुर). जोधपुरा गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि ये शख्स कुछ दिन पहले ही दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से आया था. दो दिन से युवक बीडीएम अस्पताल में भर्ती था. वहीं युवक के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया गया है.

जोधपुरा गांव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भिजवाया गया था. शुक्रवार को इसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं संक्रमित युवक को निम्स अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि इसके परिवार के 8 लोगों को कोटपूतली में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है.

एक युवक मिला कोरोना संक्रमित

शुक्रवार को ही चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस वीसी में डॉ. शर्मा ने प्रशासन को कोरोना संक्रमण रोकने और लॉकडाउन 3.0 के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अब अंतरराज्यीय आवागमन पर सख्ती बरती जाएगी.

यह भी पढ़ें. COVID-19: राजस्थान में कोरोना से 100 की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 3,453 पर

कोटपूतली एसडीएम नानूराम सैनी ने बताया कि मोहनपुरा जोधपुरा की सीमाओं को सील कर दिया गया है. पिछले कुछ दिन से बानसूर तहसील में भी सब्जी की खेती और कारोबार से जुड़े कुछ लोग और उनके परिजन पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद कोटपूतली फल सब्जी मंडी में भी कोरोना की दस्तक की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है. ये निराधार भी नहीं है क्योंकि बानसूर तहसील के सब्जी वालों का कोटपूतली में रोजाना का आना जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.