ETV Bharat / state

ओसियां में पंचायत चुनाव के बाद दिखी नई मिसाल, एक ने चुनाव जीता तो दूसरे ने दिल

जोधपुर के ओसियां क्षेत्र में पंचायत चुनाव के बाद एक नई मिसाल देखने को मिली. चुनावों में हार जीत तो एक सिक्के के दो पहलू है, लेकिन सिरमण्डी ग्राम के नवनिर्वाचित सरपंच हनुमानाराम विश्नोई ने चुनाव में हारने वाले प्रत्याशी राजुराम सिंवर से आर्शीवाद लिया और दोनों प्रत्याशियों ने एक ही जाजम से जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया.

Jodhpur news, jodhpur hindi news
पंचायत चुनाव के बाद दिखी नई मिसाल
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 12:18 PM IST

ओसियां (जोधपुर). पंचायत चुनाव के बाद ओसियां क्षेत्र में अपणायत कि एक नई मिसाल देखने को मिली. सिरमण्डी ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच विश्नोई ने अपनी जीत घोषित होने के बाद जनता का धन्यवाद ज्ञापित करने निकले. इस दौरान विश्नोई ने पराजित प्रत्याशी सिंवर से आर्शीवाद लिया ओर उन्हें साफा पहनाकर अपने गले लगाया. विश्नोई कि विनम्रता ने सिंवर को भावुक कर दिया तो उन्होंने जीत कि बधाई स्वरूप आशीर्वाद में कहा चुनाव में हार जीत तो एक सिक्के के दो पहलू है.

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः सीकर में पत्थरों से मारकर बुजुर्ग की हत्या

बता दें कि दोनों प्रत्याशियों को एक जाजम पर देखकर जनता को भी नई सीख मिली कि लोकतंत्र के इस महापर्व की हथाई चुनाव तक ही सीमित रखी जाये. वहीं सोशल मीडिया पर भी हार जीत के समीकरण से ज्यादा दोनों प्रत्याशियों कि दरियादिली कि कायलता दिखी.

ओसियां (जोधपुर). पंचायत चुनाव के बाद ओसियां क्षेत्र में अपणायत कि एक नई मिसाल देखने को मिली. सिरमण्डी ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच विश्नोई ने अपनी जीत घोषित होने के बाद जनता का धन्यवाद ज्ञापित करने निकले. इस दौरान विश्नोई ने पराजित प्रत्याशी सिंवर से आर्शीवाद लिया ओर उन्हें साफा पहनाकर अपने गले लगाया. विश्नोई कि विनम्रता ने सिंवर को भावुक कर दिया तो उन्होंने जीत कि बधाई स्वरूप आशीर्वाद में कहा चुनाव में हार जीत तो एक सिक्के के दो पहलू है.

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः सीकर में पत्थरों से मारकर बुजुर्ग की हत्या

बता दें कि दोनों प्रत्याशियों को एक जाजम पर देखकर जनता को भी नई सीख मिली कि लोकतंत्र के इस महापर्व की हथाई चुनाव तक ही सीमित रखी जाये. वहीं सोशल मीडिया पर भी हार जीत के समीकरण से ज्यादा दोनों प्रत्याशियों कि दरियादिली कि कायलता दिखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.