जोधपुर. प्रदेश में बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों के बीच जोधपुर की खांडाफलसा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां खंडाफलसा थाना पुलिस ने एक बाइक चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से चोरी की हुई 7 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है.
खांडाफलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि जोधपुर शहर में निरंतर बढ़ रही बाइक चोरी के बीच पुलिस कमिश्नर जोस मोहन सहित उच्च अधिकारियों की ओर से निरंतर बाइक चोरों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए थे. जिसके तहत खंडाफलसा थाना पुलिस ने एक बाइक चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ने शहर के अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों से दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें करना कबूल किया है.
पढ़ें: करौली: गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आहट के चलते थमे रोडवेज के पहिए, 4 दिन में 30 लाख का नुकसान
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सात मोटरसाइकिल बरामद की है. साथ ही पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आरोपी से पूछताछ करने पर शहर में हुई अन्य मोटरसाइकिल चोरी की वारदाते खुलने की उम्मीद जताई जा रही है.