ETV Bharat / state

जोधपुर: MP से टैंकर में भरकर लाई जा रही 6.37 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, 2 गिरफ्तार - Jodhpur news

जोधपुर की बालेसर थाना पुलिस ने बुधवार को एक टैंकर से 6.37 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है.

2 arrested for illegal smuggling,  Doda poppy smuggling
6.37 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 7:29 PM IST

बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर थाना पुलिस ने बुधवार को खुडियाला गांव के पास गैस के टैंकर में अवैध रूप से भरा हुआ 6.37 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

6.37 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद

पढ़ें- हरियाणा में ठगी करने वाले दो अपराधियों को जैसलमेर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालेसर पुलिस उपाधीक्षक राजूराम चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश से गैस के टैंकर में डोडा पोस्त भरकर लोहावट लाया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर टैंकर की तलाशी ली. इस दौरान टैंकर में भारी मात्रा में डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया. इसके बाद पुलिस ने टैंकर जब्त कर आरोपी जगदीश निवारी भौजाकौर और प्रकाश निवासी फतेहगढ़ को गिरफ्तार कर लिया.

राजूराम चौधरी ने बताया कि टैंकर की तुलाई करवाने पर उसमें से 6 क्विंटल 37 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस मामले में सरगना की तलाश कर रही है. पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्यूआर कोड भेज कर निकाले खाते से 75 हजार रुपए

ऑनलाइन ठगी के लिए अब ओटीपी की जगह क्यूआर कोड का सहारा लिया जा रहा है. बुधवार को लगातार तीसरे दिन में दूसरी वारदात इस तरह के सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति को क्यूआर कोड भेजा गया. इसके बाद उसके खाते से 75 हजार रुपए पार हो गए. रातानाड़ा थाने में रणबंका होटल में ठहरे एक व्यक्ति ने इसको लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.

बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर थाना पुलिस ने बुधवार को खुडियाला गांव के पास गैस के टैंकर में अवैध रूप से भरा हुआ 6.37 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

6.37 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद

पढ़ें- हरियाणा में ठगी करने वाले दो अपराधियों को जैसलमेर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालेसर पुलिस उपाधीक्षक राजूराम चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश से गैस के टैंकर में डोडा पोस्त भरकर लोहावट लाया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर टैंकर की तलाशी ली. इस दौरान टैंकर में भारी मात्रा में डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया. इसके बाद पुलिस ने टैंकर जब्त कर आरोपी जगदीश निवारी भौजाकौर और प्रकाश निवासी फतेहगढ़ को गिरफ्तार कर लिया.

राजूराम चौधरी ने बताया कि टैंकर की तुलाई करवाने पर उसमें से 6 क्विंटल 37 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस मामले में सरगना की तलाश कर रही है. पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्यूआर कोड भेज कर निकाले खाते से 75 हजार रुपए

ऑनलाइन ठगी के लिए अब ओटीपी की जगह क्यूआर कोड का सहारा लिया जा रहा है. बुधवार को लगातार तीसरे दिन में दूसरी वारदात इस तरह के सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति को क्यूआर कोड भेजा गया. इसके बाद उसके खाते से 75 हजार रुपए पार हो गए. रातानाड़ा थाने में रणबंका होटल में ठहरे एक व्यक्ति ने इसको लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.