जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने तीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित कई न्यायिक अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. रजिस्ट्रार जनरल चन्द्र प्रकाश श्रीमाली की ओर से जारी आदेशानुसार डीजे कैडर के राघवेन्द्र काछवाल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश भरतपुर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजसमंद के पद पर लगाया गया है.
इसी तरह मन्छाराम सुथार को पाली जिला न्यायाधीश से जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालोतरा के पद पर और सुनील कुमार पंचोली को जज पॉक्सो कोर्ट राजसमंद से जिला एवं सत्र न्यायाधीश डुंगरपुर के पद पर लगाया गया है. सोनिया बेनीवाल को जज पॉक्सो कोर्ट संख्या 2 बारां, मुकेश आर्य को जज पॉक्सो कोर्ट संख्या 2 कोटा, प्रवीण कुमार मिश्रा को एडीजे नाथद्वारा राजसमंद और पीयूष चौधरी को एडीजे संख्या 2 बाड़मेर के पद पर लगाया गया है.
परवेज अहमद को जज एससी एसटी कोर्ट जालौर, संतोष कुमार मीणा को एडीजे तारानगर चूरू, स्वाती परेवा को एडीजे दातारामगढ़ सीकर, प्रवीण कुमार को एडीजे संख्या 3 उदयपुर, विनोद कुमार बैरवा को एडीजे संख्या 2 चितौड़गढ़, दिप्ती श्रीवास्तव को एडीजे मेड़ता, नरेन्द्र कुमार खत्री को एडीजे पोकरण जैसलमेर, विनोद कुमार बागड़ी को जज एससी एसटी कोर्ट करौली, दीपा शर्मा को एडीजे सादुलशहर श्रीगंगानगर, सरोज सिनवर को जज एससी एसटी कोर्ट बाड़मेर, योगेश चंद यादव को जज एससी एसटी कोर्ट प्रतापगढ़ लगाया गया है.
पढ़ें: Rajasthan IAS-RAS Transfer : प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS और 336 RAS अधिकारियों के तबादले
वहीं अजीत कुरी को एडीजे संख्या 4 अलवर, सुरेश कुमार को एडीजे संख्या 4 कोठपूतली जयपुर जिला, सीमा ढाका को एडीजे संख्या 1 झूंझुनूं, मनीष हरजय एडीजे संख्या 7 जोधपुर महानगर, महेन्द्र सोलंकी को एडीजे कपासन चितौड़गढ़, मनीषा शर्मा को एडीजे संख्या 2 जोधपुर महानगर, आशीष कुमार कुमावत को एडीजे संख्या 2 झूंझुनू, किर्ती सिंहमार को एडीजे संख्या 7 बीकानेर, सुषमा शर्मा को जज महिला उत्पीड़न भीलवाड़ा, उत्तम माथुर को एडीजे लाडनूं मेड़ता, रेश्मा खान को एडीजे संख्या 2 गंगापुरसिटी सवाईमाधोपुर, भावना भार्गव को एडीजे सवाईमाधोपुर, समीक्षा गौतम को एडीजे जायल मेड़ता, मनीष कुमार अग्रवाल को जज महिला उत्पीड़न श्रीगंगानगर के पद पर लगाया गया है. 26 सीनियर सिविल जज एवं सिविल जजों का भी तबादला किया गया है.