जोधपुर. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को जिले में 51 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 1706 हो गई है.
कोरोना के 47 नए मामले संजय कॉलोनी, सरगरा कॉलोनी, प्रताप नगर (सी-सेक्टर), हुडको कॉलोनी, यूआईटी कॉलोनी, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, चोखा , इंदिरा कॉलोनी, कमला नेहरू नगर, बॉम्बे मोटर एसके बिल्डिंग, जनता कॉलोनी, गंगलाव की घाटी, वैष्णव नगर, शंकर नगर, केएन हॉस्पिटल, गढ़ गोविंद, शास्त्री नगर, मसूरिया और सोढा की ढाणी से सामने आए हैं. वहीं, 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले के फलोदी कस्बे से भी सामने आए हैं.
जोधपुर में फिलहाल कोरोना के 439 एक्टिव केस
जोधपुर में 51 नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद आंकड़ा 1706 पर पहुंच गया है. इनमें से 1247 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा दिया गया है. फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमण के 439 एक्टिव केस मौजूद हैं.
शुक्रवार को हुई 2000 से ज्यादा सैंपल की जांच
शुक्रवार को जिले में 2000 से ज्यादा सैंपल की जांच की गई. इनमें डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज में 264, जोधपुर एम्स में 663 और डीएमआरसी में 1311 सैंपल की जांच की गई. इनमें कुल 51 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
राजस्थान में कोरोना
प्रदेश में शुक्रवार को 222 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10,084 पहुंच चुका है. वहीं, अब तक 218 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.