भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के 4 विद्यालयों के क्रमोन्नत होने पर ग्रामीणों ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ का आभार जताया.
बता दें, कि भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांवों में विद्यार्थियों के लिए आगे की शिक्षा के लिए 5 से 6 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा था. ऐसे में ग्रामीणों ने पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समक्ष अपना दुख प्रकट किया. पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर भोपालगढ़ क्षेत्र के सरकारी विद्यालय को क्रमोन्नत करने की मांग की. जिस पर भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के 4 विद्यालय क्रमोन्नत हुए हैं.
भोपालगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने बताया, कि भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 2 उच्च माध्यमिक और 2 माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होने के बाद ग्रामीणों ने कांग्रेस सरकार का आभार जताया. भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल तांबड़िया खुर्द और भोलाराम नगर को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है. साथ ही राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढंढोरा और शहीद बाबूलाल राजकीय माध्यमिक विद्यालय धोरू को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया.
पढ़ेंः NPR, NRC और CAA के पीछे लोगों को गुमराह कर रही मोदी सरकार: सचिन पायलट
इस दौरान भोपालगढ़ क्षेत्र में 4 विद्यालयों के क्रमोन्नत होने के बाद पूर्व जिला प्रमुख मुन्नीदेवी गोदारा, राजस्थान शिक्षक संघ युवा प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र आरसी जाखड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश डूडी, अलपुराम टाक सहित कई जनों ने राज्य सरकार का आभार जताया.