जोधपुर. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में मंगलवार को 40 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. जिसके बाद जिले का कुल आंकड़ा 2499 पर पहुंच गया है. वहीं, जोधपुर में मंगलवार को कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 38 पर पहुंच गया है.
शहर में कोरोना को लेकर हालात विकट बनते जा रहे हैं. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे तमाम बंदोबस्त अब छोटे नजर आ रहे हैं. मंगलवार को हुई मौतों में से 3 लोगों की मौत जोधपुर एम्स में हुई है, तो वहीं 1 की एमडीएम अस्पताल में हुई है. जानकारी के अनुसार रावतों का बास, सिवांची गेट और फतेहसागर क्षेत्र के 3 मरीजों की मौत जोधपुर एम्स में उपचार के दौरान हुई है. जबकि बकरा मंडी निवासी की मौत मथुरा दास माथुर अस्पताल में हुई है.
23 दिनों में 19 मौत
बता दें कि लॉकडाउन हटने के 23 दिनों में अबतक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 900 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. शहर में अबतक कुल 2499 पॉजिटिव केस आए हैं और 38 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में जिले में 350 एक्टिव मामले हैं. शहर में कोरोना संक्रमण लगभग हर क्षेत्र में फैल चुका है. मंगलवार को जोधपुर शहर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड, जालोरी गेट, नागोरी गेट, कबीर नगर श्रीराम नगर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, घंटाघर, सरदारपुरा सिवांची गेट, वीर मोहल्ला, कलाल कोनी, बकरा मंडी, लाल सागर, हाथीराम का ओडा सहित अन्य इलाकों से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
राजस्थान में कोरोना का कुल आंकड़ा
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 13, अलवर से 10, बाड़मेर से 21, भरतपुर से 18, भीलवाड़ा से 12, हनुमानगढ़ से 6, बीकानेर से 2, चूरू से 5, दौसा से 3, धौलपुर से 53, जयपुर से 107, जालोर से 19, झालावाड़ से 3, झुंझुनू से 4, जोधपुर से 40, करौली से 4, कोटा से 3, नागौर से 3, पाली से 15, राजसमंद से 7, सवाई माधोपुर से 11, सीकर से 5, सिरोही से 24, उदयपुर से 5 और अन्य राज्य से 2 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 15,627 पहुंच गया है. वहीं अब तक 365 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.