ओसियां (जोधपुर). जिले के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र में चोरी कि वारदातों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अन्तर्गत ओसियां पुलिस उप अधीक्षक दिनेश मीणा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने चेराई कस्बे में स्थित खादबीज की दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर तीन नकबजनों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है.
थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि प्रार्थी भीयाराम जाट निवासी बाना का बास ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि चेराई कस्बे में मेरी खादबीज की दुकान है जिसमें 10 फरवरी को रात में अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से दीवार तोड़कर दुकान में घुसे और गल्ले से नकदी और समान चुरा ले गए.
पढ़ें- जोधपुरः आंखों में मिर्ची झोंक कर पैसों का बैग लूटने का किया था प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अनुसंधान प्रारंभ कर अलग अलग स्थानों पर दबिश देते हुए गोरखाराम, पेमाराम और चम्पाराम को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस की ओर से रिमांड लेकर उक्त अभियुक्तों से चोरी की गई नकदी और समान के सबंध में पूछताछ जारी है. बता दें कि जोधपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से चोरी की वारदातों में लिप्त अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई जारी है.