ETV Bharat / state

जोधपुर के फलोदी में कोरोना की दस्तक, 5 साल की बच्ची सहित एक साथ मिले 3 पॉजिटिव - राजस्थान में कोरोना मामले

प्रवासियों के लौटने के साथ ही जोधपुर के फलोदी में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. फलोदी में इससे पहले एक भी मामला कोरोना संक्रमण का सामने नहीं आया था. मंगलवार को आई रिपोर्ट में एक साथ तीन लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. जिसके बाद प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाकर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

corona positive in Phalodi, फलोदी में तीन कोरोना पॉजिटिव
COVID-19 case in jodhpur phalodi
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 7:59 AM IST

फलोदी (जोधपुर). फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को तीन कोराना मरीज पॉजिटिव मिले. तीन मरीज एक साथ मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. मरीजों में एक महिला एक पुरुष है एक 5 वर्षीय बच्ची शामिल है.

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक अधिकारी प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे, जिसके बाद बेरिकेड्स लगवाकर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया. अधिकारियों ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने के साथ ही आवश्यक जानकारी जुटाई गई है. प्रभावित इलाकों में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाते हुए व्यास स्ट्रीट और उम्मेदपुरा को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया जा गया है.

corona positive in Phalodi, फलोदी में तीन कोरोना पॉजिटिव
फलोदी के दो क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू

पढ़ेंः पुलिसकर्मियों की खुदकुशी पर मौन क्यों है राजस्थान सरकार: गजेंद्र सिंह शेखावत

उल्लेखनीय है कि पिछले करीब 70 दिनों से फलोदी कस्बे में कोरोना का पॉजिटिव मरीज नहीं था. मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये तीनों मरीज मुंबई से ही पिछले दिनों फलौदी लौटे थे. उनके रविवार को सैंपल लिये गए थे जिनकी रिपोर्ट मंगलवार सायं को ही प्रशासन को प्राप्त हुई.

प्रवासी नागरिकों की आवाजाही शुरू होने पर फलोदी शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में हजारों प्रवासी नागरिक महाराष्ट्र तथा गुजरात से आए हैं. इतने प्रवासियों के एक साथ फलोदी आने पर पॉजिटिव मरीज मिलने की प्रबल संभावना जताई जा रही थी, जो मंगलवार को सही साबित हो गई.

पढ़ेंः रेडियो पर 'बालवाणी' कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को मिलेगी उनके विधिक अधिकारों की जानकारी

उपखंड अधिकारी यशपाल आहूजा ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. एडीएम हाकम खान, एएसपी लक्ष्मीनारायण शर्मा, डिप्टी एसपी पारस सोनी, फलोदी पालिकाध्यक्ष पन्नालाल व्यास, ईओ अनिल कुमार विश्नोई आदि ने नागरिकों से घरों में रहने तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है.

फलोदी (जोधपुर). फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को तीन कोराना मरीज पॉजिटिव मिले. तीन मरीज एक साथ मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. मरीजों में एक महिला एक पुरुष है एक 5 वर्षीय बच्ची शामिल है.

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक अधिकारी प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे, जिसके बाद बेरिकेड्स लगवाकर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया. अधिकारियों ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने के साथ ही आवश्यक जानकारी जुटाई गई है. प्रभावित इलाकों में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाते हुए व्यास स्ट्रीट और उम्मेदपुरा को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया जा गया है.

corona positive in Phalodi, फलोदी में तीन कोरोना पॉजिटिव
फलोदी के दो क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू

पढ़ेंः पुलिसकर्मियों की खुदकुशी पर मौन क्यों है राजस्थान सरकार: गजेंद्र सिंह शेखावत

उल्लेखनीय है कि पिछले करीब 70 दिनों से फलोदी कस्बे में कोरोना का पॉजिटिव मरीज नहीं था. मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये तीनों मरीज मुंबई से ही पिछले दिनों फलौदी लौटे थे. उनके रविवार को सैंपल लिये गए थे जिनकी रिपोर्ट मंगलवार सायं को ही प्रशासन को प्राप्त हुई.

प्रवासी नागरिकों की आवाजाही शुरू होने पर फलोदी शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में हजारों प्रवासी नागरिक महाराष्ट्र तथा गुजरात से आए हैं. इतने प्रवासियों के एक साथ फलोदी आने पर पॉजिटिव मरीज मिलने की प्रबल संभावना जताई जा रही थी, जो मंगलवार को सही साबित हो गई.

पढ़ेंः रेडियो पर 'बालवाणी' कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को मिलेगी उनके विधिक अधिकारों की जानकारी

उपखंड अधिकारी यशपाल आहूजा ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. एडीएम हाकम खान, एएसपी लक्ष्मीनारायण शर्मा, डिप्टी एसपी पारस सोनी, फलोदी पालिकाध्यक्ष पन्नालाल व्यास, ईओ अनिल कुमार विश्नोई आदि ने नागरिकों से घरों में रहने तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.