जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. शहर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10000 के पार पहुंच चुका है. इसी बीच अब जोधपुर शहर में कोरोना संक्रमण से पुलिसकर्मी भी चपेट में आने लग गए हैं. हाल ही में शनिवार को आई संक्रमित लिस्ट में जोधपुर के डांगियावास पुलिस थाने के थानाधिकारी सहित 24 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
एक ही पुलिस थाने के 24 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. जोधपुर की डांगियावास थाना पुलिस ने 4 दिन पहले अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद आरोपी की कोरोना जांच करवाई गई, जिसमें कि वह संक्रमित पाया गया और उसे महात्मा गांधी अस्पताल के बंदी वार्ड में भिजवाया गया.
पढ़ें- चूरूः कोरोना कॉल में ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन
संभवत अवैध हथियारों की तस्करी में गिरफ्तार किए गए आरोपी के संपर्क में आने से पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. फिलहाल एहतियात के तौर पर पुलिस मुख्यालय जोधपुर में सभी पुलिसकर्मियों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा है. साथ ही पुलिस निरीक्षक बुद्धाराम को डांगियावास पुलिस थाने का चार्ज दिया गया है और पुलिस लाइन से जवानों को डांगियावास थाने में तैनात किया गया है.