ETV Bharat / state

जोधपुर में शुरू हुआ पोलो सीजन, 31 दिसंबर तक चार टूर्नामेंट खेले जाएंगे, विदेशी अंपायर बुलाए

जोधपुर में पोलो कप का मंगलवार को 23वां सीजन शुरू हुआ. इस सीजन में 31 दिसंबह तक (Polo Season 2022 in Jodhpur Begins) 4 टूर्नामेंट व 8 एक दिवसीय मैच होंगे.

23rd edition of Polo Season 2022 in Jodhpur Begins
23rd edition of Polo Season 2022 in Jodhpur Begins
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 6:27 PM IST

Updated : Dec 6, 2022, 7:31 PM IST

जोधपुर. सूर्यनगरी में जोधपुर पोलो का मंगलवार को 23 वां सीजन शुरू हुआ. जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह के संरक्षण में (Polo Season 2022 in Jodhpur Begins) हर वर्ष आयोजित होने वाले पोलो सीजन में इस बार 31 दिसंबर तक 4 टूर्नामेंट व 8 एक दिवसीय मैच होंगे. इनमें 6 से 9 दिसम्बर तक उम्मेद भवन पैलेस कप अरिना पोलो 4 गोल टूर्नामेंट चलेगा.

साथ ही 14 से 18 दिसम्बर तक हिज हाईनेंस महाराजा ऑफ जोधपुर कप 8 गोल, 19 से 24 दिसम्बर तक राजपूताना व सेन्ट्रल इंडिया कप आयोजित होगा. वहीं, 27 से 31 दिसम्बर तक महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप 10 गोल टूर्नामेंट होगा. प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना सहित कई विदेशी खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे. इस बार अंपायर भी विदेशी बुलाए गए हैं. जोधपुर पोलो एवं इक्वेस्ट्रियन इंस्टीट्यूट के मानद सचिव जगजीत सिंह ने बताया कि हम चाहते हैं कि नए बच्चे भी इस खेल में आएं. इसलिए इस बार मेयो कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी अलाउ किया है. हम लगातार पोलो को प्रचारित करने का प्रयास कर रहे हैं.

जोधपुर में शुरू हुआ पोलो सीजन

पढ़ें. Jaipur open Polo Tournament 2022: 16 गोल का जयपुर ओपन सवाई भवानी सिंह पोलो टूर्नामेंट कल से

इस बार वारा राजे के नाम से भी कपः 1993 से पूर्व सांसद एवं पूर्व नरेश गजसिंह ने जोधपुर पोलो (23rd edition of Polo Season 2022) को प्रोत्साहित करना शुरू किया था. इसके बाद राज परिवार से शिवराज सिंह पोलो खेला करते थे. लेकिन 2005 में जयपुर में पोलो खेलते हुए जब वे चोटिल हो गए तो उसके बाद से राज परिवार से कोई नहीं खेल रहा है. इस बार शिवराज सिंह की पुत्री भंवर वारा राजे के नाम से एक दिवसीय मैच आयोजित किया जा रहा है. हालांकि इस सीजन के चारो टूर्नामेंट किसी न किसी रूप से राज परिवार से जुडे़ हुए ही हैं.

यह होंगे प्रमुख आयोजनः सचिव जगजीत सिंह ने बताया कि इस बार आठ प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे. इनमें 11 दिसम्बर को मथुरादास माथुर मेमोरियल पोलो कप, 12 दिसम्बर को मेजर ठाकुर सरदारसिंह जसोल मेमोरियल कप, 16 दिसम्बर को महाराजा सरदार सिंह मेमोरियल कप आयोजित होगा. इसी प्रकार 20 दिसम्बर को इंडियन एयर फोर्स लोंगेवाला पोलो कप, 22 दिसम्बर को आर्मी कमांडर कप, 24 दिसम्बर को हरमिज कप, 26 दिसम्बर को भंवर बाईजीलाल वारा राजे पोलो कप व 30 दिसम्बर को अबू सियर कप के तहत मैच खेला जाएगा.

जोधपुर. सूर्यनगरी में जोधपुर पोलो का मंगलवार को 23 वां सीजन शुरू हुआ. जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह के संरक्षण में (Polo Season 2022 in Jodhpur Begins) हर वर्ष आयोजित होने वाले पोलो सीजन में इस बार 31 दिसंबर तक 4 टूर्नामेंट व 8 एक दिवसीय मैच होंगे. इनमें 6 से 9 दिसम्बर तक उम्मेद भवन पैलेस कप अरिना पोलो 4 गोल टूर्नामेंट चलेगा.

साथ ही 14 से 18 दिसम्बर तक हिज हाईनेंस महाराजा ऑफ जोधपुर कप 8 गोल, 19 से 24 दिसम्बर तक राजपूताना व सेन्ट्रल इंडिया कप आयोजित होगा. वहीं, 27 से 31 दिसम्बर तक महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप 10 गोल टूर्नामेंट होगा. प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना सहित कई विदेशी खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे. इस बार अंपायर भी विदेशी बुलाए गए हैं. जोधपुर पोलो एवं इक्वेस्ट्रियन इंस्टीट्यूट के मानद सचिव जगजीत सिंह ने बताया कि हम चाहते हैं कि नए बच्चे भी इस खेल में आएं. इसलिए इस बार मेयो कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी अलाउ किया है. हम लगातार पोलो को प्रचारित करने का प्रयास कर रहे हैं.

जोधपुर में शुरू हुआ पोलो सीजन

पढ़ें. Jaipur open Polo Tournament 2022: 16 गोल का जयपुर ओपन सवाई भवानी सिंह पोलो टूर्नामेंट कल से

इस बार वारा राजे के नाम से भी कपः 1993 से पूर्व सांसद एवं पूर्व नरेश गजसिंह ने जोधपुर पोलो (23rd edition of Polo Season 2022) को प्रोत्साहित करना शुरू किया था. इसके बाद राज परिवार से शिवराज सिंह पोलो खेला करते थे. लेकिन 2005 में जयपुर में पोलो खेलते हुए जब वे चोटिल हो गए तो उसके बाद से राज परिवार से कोई नहीं खेल रहा है. इस बार शिवराज सिंह की पुत्री भंवर वारा राजे के नाम से एक दिवसीय मैच आयोजित किया जा रहा है. हालांकि इस सीजन के चारो टूर्नामेंट किसी न किसी रूप से राज परिवार से जुडे़ हुए ही हैं.

यह होंगे प्रमुख आयोजनः सचिव जगजीत सिंह ने बताया कि इस बार आठ प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे. इनमें 11 दिसम्बर को मथुरादास माथुर मेमोरियल पोलो कप, 12 दिसम्बर को मेजर ठाकुर सरदारसिंह जसोल मेमोरियल कप, 16 दिसम्बर को महाराजा सरदार सिंह मेमोरियल कप आयोजित होगा. इसी प्रकार 20 दिसम्बर को इंडियन एयर फोर्स लोंगेवाला पोलो कप, 22 दिसम्बर को आर्मी कमांडर कप, 24 दिसम्बर को हरमिज कप, 26 दिसम्बर को भंवर बाईजीलाल वारा राजे पोलो कप व 30 दिसम्बर को अबू सियर कप के तहत मैच खेला जाएगा.

Last Updated : Dec 6, 2022, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.