ETV Bharat / state

जोधपुर में बुधवार को 212 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 2 की मौत - जोधपुर में कोविड-19

जोधपुर में बुधवार को पहली बार एक साथ 212 कोरोना मरीज सामने आए हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने 2 कोरोना मरीजों की मौत होने की पुष्टी भी की है. वहीं, जोधपुर अब प्रदेश का पहला जिला हो गया है, जहां कोरोना के 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

जोधपुर में कोविड-19, Jodhpur News
जोधपुर में 200 के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 2:31 AM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण काफी फैल चुका है. जिले में बुधवार को पहली बार एक साथ 200 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. जोधपुर में एक ही दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 212 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को देर रात की है. साथ ही 2 कोरोना मरीजों की मौत होना भी बताया है.

हालांकि, माना जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग ने कम बताया है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या और अधिक हो सकती है. दरअसल, बुधवार को डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज में 194 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग ने 154 मरीज बताए थे. यानी 40 मरीज कम बताए थे. साथ ही माना ये भी जा रहा है कि बाकी मरीजों की गिनती गुरुवार को होगी.

पढ़ें: उदयपुर में कोरोना विस्फोट, 32 नए संक्रमित मरीज आए सामने, 2 की मौत

वहीं, जोधपुर में इन नए मरीजों के सामने आने के बाद आंकड़ा 5000 के पार हो गया है. यहां मरीजों की संख्या अब बढ़कर 5155 तक पहुंच गई है और कोरोना से मरने वालों की संख्या 87 हो गई है. जोधपुर अब प्रदेश का पहला जिला हो गया है, जहां कोरोना के 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ने से जोधपुर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी 1410 हो गई है. हालांकि, इनमें आधे से ज्यादा रोगी होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं. लेकिन, अस्पतालों में भी कोरोना मरीज बहुत ज्यादा हैं. इसके अलावा बुधवार को कुल 3154 टेस्ट होना बताया गया है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में भतीजे ने अपने ही चाचा की कर दी निर्मम हत्या

बुधवार को सामने आए नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में कलेक्ट्रेट के 3 कर्मचारी, नगर निगम के 2 कर्मचारी, एक डॉक्टर और एक चिकित्साकर्मी भी शामिल हैं. इसके अलावा जोधपुर आईआईटी के करवड स्थित कैंपस में उत्तर प्रदेश और बिहार से काम करने के लिए लाए गए मजदूरों की जांच में भी 50 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा जिले के पीपाड़ और बिलाड़ा में भी बड़ी संख्या में नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.

बुधवार को स्वास्थ विभाग ने जिले में 100 कोरोना मरीजों के स्वस्थ्य होने की भी जानकारी जारी की है. गुरुवार को जिन 2 कोरोना मरीजों की मौत की पुष्टि स्वास्थ विभाग ने की है, उनमें शास्त्री नगर निवासी 61 की एक महिला और बिलाड़ा निवासी 47 साल के पुरुष हैं. दोनों की मौत उपचार के दौरान हुई है.

कहां की गई संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर की गिनती ?
जोधपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन नए कोरोना संक्रमितों की सूची जारी की जाती है. लेकिन, मंगलवार को जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले जोधपुर के संभागीय आयुक्त और जोधपुर के जिला कलेक्टर की गिनती कहां की गई है, ये अभी तक साफ नहीं हुआ है. अभी तक स्वास्थ विभाग ये भी नहीं बता पाया है कि दोनों की जांच कहां हुई है. फिलहाल दोनों होम क्वॉरेंटाइन हैं, जिनमें कलेक्टर अपने परिवार के साथ सर्किट हाउस में हैं और संभागीय आयुक्त अपने निवास पर हैं.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 32,334

राजस्थान में बुधवार को रिकॉर्ड 961 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए और कोरोना की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 32,334 हो गई है. साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 583 हो गया है. इसके अलावा राजस्थान में अब तक कुल 12,98,218 सैंपल लिए गए हैं. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 8,387 एक्टिव केस हैं.

जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण काफी फैल चुका है. जिले में बुधवार को पहली बार एक साथ 200 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. जोधपुर में एक ही दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 212 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को देर रात की है. साथ ही 2 कोरोना मरीजों की मौत होना भी बताया है.

हालांकि, माना जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग ने कम बताया है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या और अधिक हो सकती है. दरअसल, बुधवार को डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज में 194 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग ने 154 मरीज बताए थे. यानी 40 मरीज कम बताए थे. साथ ही माना ये भी जा रहा है कि बाकी मरीजों की गिनती गुरुवार को होगी.

पढ़ें: उदयपुर में कोरोना विस्फोट, 32 नए संक्रमित मरीज आए सामने, 2 की मौत

वहीं, जोधपुर में इन नए मरीजों के सामने आने के बाद आंकड़ा 5000 के पार हो गया है. यहां मरीजों की संख्या अब बढ़कर 5155 तक पहुंच गई है और कोरोना से मरने वालों की संख्या 87 हो गई है. जोधपुर अब प्रदेश का पहला जिला हो गया है, जहां कोरोना के 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ने से जोधपुर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी 1410 हो गई है. हालांकि, इनमें आधे से ज्यादा रोगी होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं. लेकिन, अस्पतालों में भी कोरोना मरीज बहुत ज्यादा हैं. इसके अलावा बुधवार को कुल 3154 टेस्ट होना बताया गया है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में भतीजे ने अपने ही चाचा की कर दी निर्मम हत्या

बुधवार को सामने आए नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में कलेक्ट्रेट के 3 कर्मचारी, नगर निगम के 2 कर्मचारी, एक डॉक्टर और एक चिकित्साकर्मी भी शामिल हैं. इसके अलावा जोधपुर आईआईटी के करवड स्थित कैंपस में उत्तर प्रदेश और बिहार से काम करने के लिए लाए गए मजदूरों की जांच में भी 50 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा जिले के पीपाड़ और बिलाड़ा में भी बड़ी संख्या में नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.

बुधवार को स्वास्थ विभाग ने जिले में 100 कोरोना मरीजों के स्वस्थ्य होने की भी जानकारी जारी की है. गुरुवार को जिन 2 कोरोना मरीजों की मौत की पुष्टि स्वास्थ विभाग ने की है, उनमें शास्त्री नगर निवासी 61 की एक महिला और बिलाड़ा निवासी 47 साल के पुरुष हैं. दोनों की मौत उपचार के दौरान हुई है.

कहां की गई संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर की गिनती ?
जोधपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन नए कोरोना संक्रमितों की सूची जारी की जाती है. लेकिन, मंगलवार को जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले जोधपुर के संभागीय आयुक्त और जोधपुर के जिला कलेक्टर की गिनती कहां की गई है, ये अभी तक साफ नहीं हुआ है. अभी तक स्वास्थ विभाग ये भी नहीं बता पाया है कि दोनों की जांच कहां हुई है. फिलहाल दोनों होम क्वॉरेंटाइन हैं, जिनमें कलेक्टर अपने परिवार के साथ सर्किट हाउस में हैं और संभागीय आयुक्त अपने निवास पर हैं.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 32,334

राजस्थान में बुधवार को रिकॉर्ड 961 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए और कोरोना की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 32,334 हो गई है. साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 583 हो गया है. इसके अलावा राजस्थान में अब तक कुल 12,98,218 सैंपल लिए गए हैं. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 8,387 एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.