लोहावट (जोधपुर). जिले के सारणनगर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां कृषिफार्म पर नलकूप ठीक करने के दौरान मिट्टी ढहने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर लोहावट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. करीब 3 घंटों की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.
लोहावट थाना अधिकारी इमरान खान ने बताया देर रात सामराऊ के सारण नगर में मिट्टी ढहने उसमें दो लोगों के दबे होने की सूचना मिली. ग्रामीणों ने बताया खराब नलकूप को ठीक करने के लिए नलकूप के पास जेसीबी की सहायता से एक 20 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया और उस गड्ढे में नलकूप ठीक करने के लिए तीन लोग उतरे थे.
पढ़ेंः कर्जदारों से परेशान परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर...1 की मौत, 2 गंभीर
नलकूप की केसिंग को ठीक करने के बाद जैसे ही तीनों बाहर निकलने लगे, अचानक से मिट्टी ढह गई. मिट्टी ढहने के दौरान एक व्यक्ति सकुशल बाहर निकल गया. वहीं दो लोग श्रवण पुत्र झूमरराम देवड़ा और झवरीलाल पुत्र पुनाराम विश्नोई मिट्टी में दब गए. ग्रामीणों और जेसीबी की मदद से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव को मिट्टी से बाहर निकाला गया.