जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लगभग सभी जगहों पर फैल चुका है. जिले में बुधवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां एक ही दिन में 171 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इस तरह 15 जुलाई को जोधपुर में कोरोना का ये नया और परेशान कर देने वाला आंकड़ा सामने आया है.
इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 4 हजार 222 हो गई है. वहीं, लगातार दूसरे दिन भी जोधपुर जिला कोरोना संक्रमण के मामले में राजस्थान में नंबर एक पर बना हुआ है. कोरोना के बढ़ते प्रसार के साथ परेशानी इस बात की भी है कि मौतों का सिलसिला भी लगातार चल रहा है. खास तौर पर बुजुर्ग लगातार कोरोना का शिकार हो रहे हैं, बुधवार को 2 और बुजुर्गों की मौत की पुष्टि हुई है.
पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट: कोरोना वायरस के चलते 1 सप्ताह के लिए नहीं होगी मुकदमों की सुनवाई
महात्मा गांधी अस्पताल में प्रतापनगर के रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने मंगलवार देर रात दम तोड़ दिया. साथ ही सूरसागर के राजबाग की रहनी वाली 73 साल की बुजुर्ग महिला की भी एमजीएच में भर्ती होने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई. बुजुर्ग महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मौत के बाद आई. इन 2 मौतों के साथ ही जोधपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है.
पढ़ें: विधायक रमेश मीणा और मुरारी लाल मीणा ने वीडियो जारी कर CM गहलोत को दिया जवाब
वहीं, बुधवार को सामने आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र के भी 24 से ज्यादा मरीज हैं. इसके अलावा जोधपुर शहर में इनकम टैक्स अधिकारी, हाईकोर्ट के कर्मचारी और आयुर्वेद विश्वविद्यालय के 5 डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जोधपुर में कोरोना संक्रमण शहर के पुराने हॉटस्पॉट इलाकों के अलावा अब लगभग हर क्षेत्र में सामने आ चुका है.
राजस्थान में बुधवार को सामने आए 866 नए कोरोना मरीज-
राजस्थान में बुधवार को 866 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए और 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई. इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 26,437 हो गया है. साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा 530 पर पहुंच चुका है. इसके अलावा राजस्थान में अब तक कुल 11,23, 902 सैंपल लिए गए हैं. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 6405 एक्टिव केस हैं.