जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ चुका है. रविवार को अब तक के एक दिन के सर्वाधिक 156 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके बाद यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3818 हो गई है, जो कि जयपुर से 92 कम है.
रविवार को शहर में 65 साल के बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हुई है. इसके बाद यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 67 हो गई है. रविवार को सामने आए नए मरीजों के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 969 हो गई है.
पढ़ें: चूरू में सामने आए 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 387 पर पहुंचा आंकड़ा
रविवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में गायनी विभाग की एक प्रोफेसर, एमजीएच का एक लैब टेक्नीशियन और एक एंबुलेंस ड्राइवर भी शामिल है. इसके अलावा पुलिसकर्मी, जिला एनएचएम से जुड़े एक प्रबंधक और पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर सहित कई चिकित्साकर्मी भी चपेट में आए हैं.
पढ़ें: बाड़मेर: बालोतरा में कोरोना विस्फोट, सामने आए 23 नए संक्रमित
गौरतलब है कि जोधपुर में जुलाई के 12 दिनों में ही 1000 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिले में जिस गति से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उससे लग रहा है कि जल्द ही जोधपुर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों वाला शहर होगा. हालांकि. शहर में इस दौरान कोरोना जांच के लिए नमूने भी बड़ी संख्या में लिए जा रहे हैं. रविवार को ही 5600 से ज्यादा लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 156 रोगी सामने आए हैं. ये रोगी जिले के लगभग हर इलाके से हैं.
राजस्थान में रविवार को सामने आए 644 कोरोना मरीज
राजस्थान में रविवार को 644 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 7 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 24,392 पर पहुंच गया है और कुल मौतों का आंकड़ा 510 पर पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 10,54,080 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 18,103 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 17,734 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 5,779 एक्टिव केस हैं.