ETV Bharat / state

जोधपुर में गुरुवार को सामने 141 नए कोरोना संक्रमित, 2 की हुई मौत

जोधपुर में गुरुवार को 141 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और 2 रोगियों की मौत भी हो गई है. जोधपुर में अब तक कोरोना के कुल 4363 मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही कुल 76 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के मामले में जोधपुर लगातार तीसरे दिन प्रदेश में नंबर एक पर बना हुआ है.

जोधपुर में कोरोना संक्रमित, Jodhpur News
जोधपुर में गुरुवार मिले 141 नए कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 2:47 AM IST

जोधपुर. राजस्थान में कोरोना के मामले में जोधपुर लगातार तीसरे दिन प्रदेश में नंबर एक पर बना हुआ है. नंबर दो पर राजधानी जयपुर है. गुरुवार को जोधपुर में 141 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. साथ ही 2 रोगियों की मौत भी हो गई है. जोधपुर में अब तक कोरोना के कुल 4363 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें अब तक कुल 76 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें: प्रताप सिंह को मंत्री बनाने वाले पायलट, लेकिन ACB कार्रवाई के बाद बदल गई उनकी निष्ठा: BJP

जोधपुर शहर में लगभग प्रत्येक इलाके में हर दिन कोरोना के नए नए मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को जिले के बाप, बिलाडा और पिचियाक सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिले के ओसियां क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. साथ ही भीतरी शहर निवासी संक्रमित की भी मौत हुई है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव रोगियों में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, दूसरे राज्यों से आए रेलयात्री, बैंक कर्मी और न्यायिक कर्मी सहित अन्य लोग हैं.

पढ़ें: विधानसभा स्पीकर के नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे सचिन पायलट, कल होगी याचिका पर सुनवा

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते एक्टिव मामलों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. फिलहाल कोरोना के कुल 1241 एक्टिव केस हैं. गुरुवार को 119 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. जुलाई के 16 दिनों में 1570 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 27,174

राजस्थान में गुरुवार को 737 नए कोरोना मरीज सामने आए और 8 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 27,174 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना से अब तक 538 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 11,51,952 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 19,970 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 19,435 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 6,666 एक्टिव केस मौजूद हैं.

जोधपुर. राजस्थान में कोरोना के मामले में जोधपुर लगातार तीसरे दिन प्रदेश में नंबर एक पर बना हुआ है. नंबर दो पर राजधानी जयपुर है. गुरुवार को जोधपुर में 141 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. साथ ही 2 रोगियों की मौत भी हो गई है. जोधपुर में अब तक कोरोना के कुल 4363 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें अब तक कुल 76 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें: प्रताप सिंह को मंत्री बनाने वाले पायलट, लेकिन ACB कार्रवाई के बाद बदल गई उनकी निष्ठा: BJP

जोधपुर शहर में लगभग प्रत्येक इलाके में हर दिन कोरोना के नए नए मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को जिले के बाप, बिलाडा और पिचियाक सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिले के ओसियां क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. साथ ही भीतरी शहर निवासी संक्रमित की भी मौत हुई है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव रोगियों में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, दूसरे राज्यों से आए रेलयात्री, बैंक कर्मी और न्यायिक कर्मी सहित अन्य लोग हैं.

पढ़ें: विधानसभा स्पीकर के नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे सचिन पायलट, कल होगी याचिका पर सुनवा

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते एक्टिव मामलों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. फिलहाल कोरोना के कुल 1241 एक्टिव केस हैं. गुरुवार को 119 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. जुलाई के 16 दिनों में 1570 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 27,174

राजस्थान में गुरुवार को 737 नए कोरोना मरीज सामने आए और 8 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 27,174 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना से अब तक 538 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 11,51,952 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 19,970 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 19,435 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 6,666 एक्टिव केस मौजूद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.