जोधपुर. ससुराल जाते समय एक युवक के साथ लूट की वारदात सामने आई है. घटना 8 दिन पुरानी बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित ने बताया कि घटना की रात को ही पुलिस थाने पहुंच था और लिखित रिपोर्ट दी थी. जबकि पुलिस का कहना है कि पीड़ित 29 सितंबर को ही थाने आया था. जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. घटना में पीड़ित अशोक विश्नोई ने बताया कि उसने 21 सितंबर को फलोदी बैंक से एक लाख रुपए चेक के जरिए विड्रॉल किए थे. इसके बाद वह अपने ससुराल श्रीरामपुरा मोटरसाइकिल से रवाना हुआ. इसकी सूचना उसने अपने ससुर को दी, जो कि खेत में काम कर रहे थे. पीड़ित ने बताया कि रास्ते में उसका मोबाइल डिस्चार्ज हो गई. श्रीरामपुरा के पास पहुंचने पर भी वह खेत तक नहीं पहुंच सका. इस बीच बारिश शुरू हो गई तो वह वापस अपने गांव नेवा के लिए रवाना हो गया.
यह भी पढ़ें. सस्ता सोना लेने के लालच में ठगे गए हजारों लोग, ज्वेलर संचालक पैसे लेकर फरार
इस दौरान डारों का बास के पास बिना नंबर की बोलेरो में सवार लोगों ने उसकी बाइक के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसे रोक दिया. उसके साथ मारपीट की और थैले में रखे एक लाख रुपए उससे छीन लिए. सभी ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. पीड़ित ने बताया कि बारिश और मारपीट के बीच आंख पर चोट लगने के कारण वह बदमाशों को पहचान नहीं सका. जाते समय बदमाश उसका मोबाइल भी छीन ले गए. घटना के बाद पीड़ित पास के पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, जहां उसके गांव का एक व्यक्ति परसराम उसे मिला.
पीड़ित का कहना है कि उसने परसराम को घटना बताई और उसी रात थाने में पहुंचकर रिपोर्ट भी दी थी. लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. मामले की जांच एएसआई गोविंदराम को दी गई है. थानाधिकारी ने बताया कि ये 21 सितंबर की घटना है. पीड़ित हमारे पास 29 सितंबर को आया था. जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई. इससे पहले वह थाने नहीं आया.