झुंझुनू. सुल्ताना कस्बे में एक युवक हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया. युवक जब छत पर काम कर रहा था तभी ये हादसा हुआ. इसके बाद घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया.
पढ़ेंः किसान आंदोलन के प्रणेता विजय सिंह पथिक के नाम पर होगा बिजोलिया के राजकीय कॉलेज का नाम
जानकारी के अनुसार ये हादसा हाईटेंशन तार के नीचे होने की वजह से हुआ. इसको ऊंचा करने की मांग कस्बेवासी लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
ये है पूरा मामला
मकान निर्माण के दौरान छत पर काम कर रहा युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. छत पर बजरी और कॉन्क्रीट डालने का काम किया जा रहा था. छत पर काम कर रहा युवक छत के ऊपर से गुजर रही 33 केवी की लाइन की चपेट में आया गया.
पढ़ेंः कंटेनर के गुप्त तहखाने से 900 किलो डोडा-चूरा बरामद, 3 गिरफ्तार
युवक करंट लगने के बाद नीचे गिर गया. जिसके बाद युवक को निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां युवक का इलाज जारी है. सुल्ताना कस्बे में नीची हाईटेंशन लाइन को ठीक करने की मांग लगातार की जा रही है, मगर विभाग लगातार हादसों के बाद भी सबक नही ले रहा है.