सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोविड-19 के संकट के दौरान चल रहे लॉकडाउन में सूरजगढ़ उपखंड आमजन की जरूरतों और उनकी परेशानियों को दूर करने में कामयाब हो रहा है. इस कड़ी मंगलवार को उपखंड कार्यालय से 127 बिहार के मजदूरों को घर के लिए रवाना किया गया. राजस्थान रोडवेज की चार बसों से उन्हें रवाना किया गया.
प्रशासन द्वारा उतरप्रदेश, मध्य प्रदेश, उतराखंड, बिहार के प्रवासी मजदूरों को घर भेजा जा चुका है. इस दौरान सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति की ओर से मजदूरों को भोजन और पानी की बोतले उपलब्ध करवाई गई.
पढ़ेंः कोरोना संकट के दौरान भारत निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका पर वेबीनार, राज्यपाल ने किया संबोधित
वहीं सूरजगढ़ जन सर्तकता समिति की ओर से नाश्ते के पैकेट, मास्क और सैनिटाइजर दिए गए. एसडीएम अभिलाषा सिंह ने बस को हरी झंडी दिखाकर झुंझुनू के लिए रवाना किया. इस मौके पर तहसीलदार बंशीधर योगी, नायब तहसीलदार सतीश राव, नीरज कुमारी, सहायक प्रसाशनिक अधिकारी हनुमान दाधीच और अन्य लोग मौजूद रहे.
बता दें कि क्षेत्र में फसलों की कटाई और रोजगार के लिए अन्य राज्यों से आए सैंकड़ो मजदूर लॉकडाउन के दौरान यहां फंस गए थे. जिसके बाद उपखंड प्रसाशन ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से उनके रहने, खाने-पीने की व्यवस्थाएं करवाई. गृह विभाग की एडवायजरी के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों की घर रवानगी करवाई गई.
पढ़ेंः बड़ी राहत: लॉकडाउन में शादी समारोह के लिए अब अनुमति की जरूरत नहीं...SDM को देनी होगी केवल सूचना
वहीं सूरजगढ़ उपखंड प्रशासन देश के अलग-अलग राज्यों से रोजगार के सिलसिले में यहां आकर लॉकडाउन में फंस गए करीब 1300 मजदूरों को उनके घर भेजकर प्रवासियों को घर भिजवाने के मामलो में अव्वल साबित हुआ है.