खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी उपखंड के हरडिया गांव की रहने वाली एक महिला की कोरोना संक्रमण की वजह से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में मौत हो गई. शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार जयपुर में ही किया गया. वहीं, महिला के संपर्क में आ चुके 8 लोगों को चिन्हित किया है. शनिवार से हरडिया गांव में सर्वे भी शुरू किया जाएगा.
पढ़ें: कोटा: रामगंजमंडी में ACB की कार्रवाई, चिकित्सा अधिकारी 5 हजार की रिश्वत लेते ट्रै
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश यादव ने बताया कि हरडिया गांव की 21 साल की विवाहिता 7 महीने से गर्भीवती थी. साथ ही बचपन से ही वो सांस संबंधी बीमारी से पीड़ित थी. विवाहिता नीमकाथाना के राजकीय कपिल अस्पताल में 15 जून को इलाज के लिए गई थी और 22 जून को एक बार फिर नीमकाथाना के ही अस्पताल में सांस संबंधित रोग की दवा लेकर आई थी. इसके बाद 1 जूलाई को उसने नीमकाथाना के कपिल अस्पताल में प्रीमेच्योर मृत शिशु को जन्म दिया. साथ ही महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी 2 जुलाई को ही मौत हो गई. महिला की मौत के बाद कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया. सैंपल कोरोना पॉजिटिव आने पर शुक्रवार को महिला का अंतिम संस्कार जयपुर में ही कर दिया गया.
पढ़ें: पोषाहार वितरण पर ममता भूपेश का बड़ा बयान, कहा- किसी का रोजगार नहीं छीना है...
बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. छोटे लाल गुर्जर के दिशा-निर्देश के अनुसार चिकित्सा विभाग की टीम महिला के गांव पहुंची. यहां पर पूरे मामले की जानकारी जुटाकर हर तथ्य की जांच की जा रही है. महिला के संपर्क में आ चुके 8 लोगों को चिन्हित किया है. इनमें से 2 को एक यूनिवर्सिटी के आइसोलेशन वार्ड में भेजवाया गया है और महिला के साथ जयपुर गए हुए 6 लोगों के लौटने के बाद उनको भी आइसोलेशन वार्ड में भेजवा दिया जाएगा. यहां पर उनके सैंपल लिए जाएंगे. साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम को हाई अलर्ट कर दिया गया है. शनिवार से पूरे गांव में सर्वे भी आरंभ कर दिया जाएगा.