झुंझुनू. सदर थाना इलाके के तोगड़ा खुर्द गांव की एक महिला अपने शराबी पति से इस कदर दुखी हो गई कि वह पति-पत्नी के रिश्तों की मर्यादा ही भूल गई. महिला ने अपने बेटे को साथ लेकर अपने ही पति को मौत की नींद सुला दिया. इस वारदात को अंजाम देकर मां-बेटे शव को चारपाई पर रजाई से ढककर फरार हो गए. वारदात का पता दूसरे दिन चला, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो सामने आया कि महिला ने बेटे के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है.
सदर थाना प्रभारी गोपाल ढाका ने बताया कि तोगड़ा खुर्द निवासी बलवीर 50 पुत्र भगवानाराम जाट का शव सवेरे उसके घर में पशुओं को बांधने के लिए बनाए गए छप्पर में मिला. शव को चारपाई पर लिटाकर रजाई ओढ़ाई गई थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बीडीके अस्पताल पहुंचाया. जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में मृतक के भाई बंशीधर ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. सदर थाना प्रभारी गोपाल ढाका व डीएसपी लोकेंद्र दादरवाल तथा एफएसएल टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य उठाए हैं.
पुलिस ने मां-बेटे की तलाश की शुरू
मामले में आरोपी पत्नी ओमपति व बेटे सुनील कुमार 25 की तलाश की जा रही है. बलवीर का परिवार खेत में रहता है. उसके भाई दो सौ मीटर दूर मकान बनाकर रहते हैं. शराब के कारण परिवार में आए दिन झगड़ा होने की वजह से लोग उन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे. बलवीर की हत्या के बाद घर में देर शाम तक कोई हलचल नहीं होने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी, तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ.
पढ़ें- विधवा महिला की हत्या का पर्दाफाश: CCTV की मदद से हत्यारों के घर पहुंची पुलिस, 2 गिरफ्तार
मृतक बलवीर को अपने बेटे व पत्नी पर पहले से ही हत्या की आशंका थी. बताया जा रहा है कि बीती रात बाप-बेटे में काफी झगड़ा हुआ. जिसके बाद बलवीर अपने भाई के पास गया था और कहा कि बेटा सुनील व पत्नी ओमवति उसे मारेंगे. बलवीर के भाई बंशीधर ने पुलिस को बताया कि उसने भाई को समझाइश की थी. बलवीर के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा शादीशुदा है, जो एयरफोर्स में है. उसकी पत्नी साथ रहती है. दूसरा बेटा सुनील मां-बाप के साथ खेत में रहता है.
बेटा सुनील भी है शराब का आदी
सदर थानाधिकारी गोपाल ढाका ने बताया कि घटना रात की है. अब तक की जांच में सामने आया कि बलवीर शराब पीने का आदी था. इस बात को लेकर उसकी पत्नी ओमवती व बेटे सुनील कुमार से झगड़ा होता रहता था. इसी में गत रात को भी इनमें झगड़ा हुआ बताया गया है. जिसमें पत्नी व बेटे ने रस्सी से गला दबाकर बलवीर की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों फरार हो गए. जांच में यह भी सामने आया कि सुनील भी शराब पीने का आदी है. ऐसे में बाप बेटे के बीच ज्यादातर झगड़ा होता रहता था.