झुंझुनू. जिले में देश के नाम शहादत देने वाले शहीदों की वीरांगनाओं ने भी करवा चौथ का व्रत रखा. वीरांगना माया कंवर का कहना है कि उनके पति ने देश की रक्षा के लिए बलिदान देकर सदा के लिए अमर हो गए हैं. ऐसे में वे सदा सुहागन हैं. शहीद वीरांगनाओं ने शहीद के छायाचित्र की पूजा अर्चना की और अपनी यादों में संजोए रखा. शहीद वीरांगना ने कहा कि जैसे उनके पति जिंदा थे तब वह करवा चौथ का व्रत करती थी आज भी उसी तरह से अपने शहीद पति के चित्र की पूजा कर करवा चौथ का व्रत करती है.
शहीद बीरबल सिंह शेखावत की वीरांगना माया कंवर ने बताया कि उनके पति चांद की तरह चमकते हैं और उसने करवा चौथ का व्रत किया है. देश की सीमा पर तैनात फौजी भाइयों की सलामती की दुआ की है ताकि देश में उनकी बहनों का सुहाग सदैव सुरक्षित रहे.
CRPF जवान की पत्नी ने कहा गर्व है मुझे मेरे पति देश की रक्षा में तैनात हैं:
झालावाड़ के कालिदास कॉलोनी निवासी प्रकाश कंवर ने श्रीनगर में तैनात CRPF के जवान अपने पति ब्रजराज सिंह की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. प्रकाश कंवर ने कहा कि करवा चौथ के दिन मेरे पति साथ नहीं है इसलिए बुरा लग रहा है, लेकिन गर्व भी है कि वो देश की सुरक्षा में तैनात हैं. जिले के कालिदास कॉलोनी के झाला निवास में रहने वाली प्रकाश कंवर से हमारी मुलाकात हुई. प्रकाश कंवर के पति ब्रजराज सिंह झाला सीआरपीएफ में तैनात है. ब्रजराज सिंह झाला की प्रकाश कंवर से 1991 में शादी हुई थी और शादी के 18 दिन बाद ही ब्रजराज सिंह भारतीय सेना में भर्ती हो गए थे. शादी के बाद से हर साल प्रकाश कंवर भारत की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात अपने पति ब्रजराज सिंह की लंबी आयु की कामना करते हुए करवा चौथ का करती हैं.
ये भी पढ़ें: करवा चौथ विशेषः यहां तीन पत्नियों ने एक ही पति के लिए रखा व्रत...मांगी लंबी उम्र की दुआ
प्रकाश कंवर ने बताया कि आज करवा चौथ के दिन मेरे पति साथ नहीं है इसलिए थोड़ा बुरा लग रहा है. लेकिन अच्छा भी लग रहा है क्योंकि उनके पति मातृभूमि की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं. प्रकाश कंवर ने बताया कि धारा 370 हटने की वजह से इतने दिनों से बात नहीं हो पाई थी लेकिन पोस्टपेड सेवा चालू होने से करवा चौथ ही दिन पति बात हुई है.