खेतड़ी (झुंझुनू). स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सुबह 8 बजे भारी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू करवाया गया. यहां मोबाइल फोन भी वर्जित है. एसडीएम इंद्राज सिंह व डीएसपी मोहम्मद अयूब सहित सीआई शीशराम मीणा व सिंघाना, पचेरी, बुहाना, खेतड़ीनगर थानों सहित आरएसी का जाब्ता भी मौके पर मौजूद है. मुख्य सड़क पर भी वेरीकेट लगाकर जगह-जगह पुलिस का जाब्ता लगाया गया है.
छात्र संघ चुनाव में अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिए प्रत्याशी हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान कॉलेज के बाहर कई रोचक तथ्य भी देखने को मिल रहे हैं. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विष्णु नायक मतदाताओं के सामने नतमस्तक होकर वोट मांग रहे हैं.
पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019: एनएसयूआई और एबीवीपी से सीधा मुकाबला, अब देखना है कि ऊंट किस करवट बैठता है
पहचान पत्र के बिना नहीं दिया जा रहा प्रवेश
छात्रों को वोट देने के लिए मतदान पत्र लाना अनिवार्य कर दिया गया है. चुनाव प्रभारी प्रोफ़ेसर वंदना ने बताया एजेंटों के मध्य मतपेटिया सील करके मतदान शुरू कर दिया गया है. किसी भी मतदाता को बिना पहचान पत्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.