झुंझुनू. जिले के गोरी गांव में सरकारी विद्यालय की भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया. बता दें कि सोमवार को सरपंच सतनाम मान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और कलेक्टर के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की.
पढ़ेंः सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करे काम: प्रतापसिंह खाचरियावास
ज्ञापन में बताया कि गांव के सरकारी स्कूल और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण कर रखा है. इस विद्यालय का भवन भामाशाह ने बनवाकर विज्ञान भवन को सौंप दिया था, लेकिन इस व्यक्ति ने विद्यालय की विज्ञान प्रयोगशाला में अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. ग्रामीणों ने राजकीय विद्यालय की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की.
पढ़ेंः जयपुर में अवैध देशी शराब के खिलाफ कार्रवाई, एक गिरफ्तार
ग्रामीण उमेश सिंह मान ने बताया कि अतिक्रमण किए गए भवन को जल्द से जल्द खाली करवा कर स्कूल प्रशासन को सुपुर्द किया जाए. उमेश ने बताया कि हम ग्रामीण एकदिवसीय सांकेतिक धरना मंगलवार को कलेक्टर के सामने किया. अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो हम आगे कड़े कदम उठाएंगे. प्रदर्शनकारियों में पंचायत समिति सदस्य नीरज मान, सामाजिक कार्यकर्ता लाजवंती, अमित मान, उमेद सिंह, महावीर रामेश्वर गोवर्धन अनिल कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.