खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी उपखंड के जसरापुर ग्राम पंचायत के सर्वसमाज के ग्रामीणों ने गुरुवार को हनुमान मन्दिर परिसर में बैठक का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता कैप्टन मदनसिंह ने की. इस बैठक में वक्ताओं ने कहा, कि वे गांव की गोचर भूमि(बीड़) में प्रस्तावित एक निजी कम्पनी की ओर से लगाए जा रहे 765 केवी के बिजली संयत्र का विरोध करते हैं, क्योंकि ये गोचर भूमि गांव के पशुओं के चरने के लिए सुरक्षित रखी गई थी. वक्ताओं ने चेतावनी भी दी है, कि प्रशासन ने संयंत्र के लिए भूमि आवंटित की तो वे आंदोलन करेंगे.
पढ़ेंः Special: जो कभी फटे गद्दों पर सीखते थे जूडो कुश्ती, आज उस सरकारी स्कूल के बच्चे जीत रहे 'मेडल'
आंदोलन के लिए सर्वसम्मति से 6 लोगों की समिति का भी गठन किया गया. इस बैठक में पूर्व सरपंच केदार खीची,जसराम गुर्जर,चुन्नीलाल चनेजा,कैप्टन मदनसिंह,हवलदार रामेश्वरलाल,रविन्द्र सिंह निर्वाण सहित दर्जनों वक्ताओं ने अपने विचार रखे. इसके बाद सामूहिक रुप से उपखण्ड अधिकारी कार्यालय और क्षेत्रीय वन अधिकारी खेतड़ी को सामूहिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया गया. इस मौके पर महादाराम खटाना,कैप्टन रामकुमारसिंह,रिशाल सिंह,अर्जुन सिंह,मूल सिंह,सुमेर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.