ETV Bharat / state

सूरजगढ़: ग्रामीणों को भुगतनी पड़ रही पिलोद ग्राम पंचायत की लापरवाही - पेयजल की समस्या

झुंझुनू के सूरजगढ़ में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को कई ग्रामीण उपखंड कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार बंशीधर योगी को का ज्ञापन सौंपा गया.

झुंझुनू समाचार, jhunjhnu news
पानी की भारी किल्लत
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 6:32 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ उपखंड इलाके के पिलोद गांव के ग्रामीणों को राजकीय लापरवाही भारी पड़ने लगी है. दरअसल, ग्राम पंचायत की लापरवाही से ग्रामीणों को पेयजल की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण कभी ग्राम पंचायत तो कभी जलदाय विभाग के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है.

पानी की भारी किल्लत

इन दोनों विभागों द्वारा सुनवाई नहीं होने से ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष गुहार लगाते हुए समस्या से निजात की मांग उठाई है. इस संबंध में मगलवार को कई ग्रामीण उपखंड कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार बंशीधर योगी को ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही ग्रामीणों को पेयजल की भारी किल्लत से निजात दिलाने की मांग की गई.

पढ़ें- स्पेशल: कोरोना से जंग जीत अब दूसरों के लिए आगे आए ये कर्मवीर

बता दें कि पिलोद गांव के वार्ड नं. 2 में बने सार्वजानिक कुएं का लाखों रुपए का बिल बकाया चलने पर बिजली विभाग ने कुएं का बिजली कनेक्शन काट दिया. इसके बाद गांव में पेयजल की व्यवस्था चरमरा गई. ग्रामीणों को मजबूरी में टैंकर से या फिर जरनेटर के जरिए पानी निकलना पड़ रहा है.

इस कारण ग्रामीणों का काफी पैसा और समय दोनों बर्बाद हो रहे है. ज्ञापन देने आए ग्रामीणों को तहसीलदार बंशीधर योगी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियो को मामले से अवगत करवाकर इसका समाधान करा दिया जाएगा.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ उपखंड इलाके के पिलोद गांव के ग्रामीणों को राजकीय लापरवाही भारी पड़ने लगी है. दरअसल, ग्राम पंचायत की लापरवाही से ग्रामीणों को पेयजल की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण कभी ग्राम पंचायत तो कभी जलदाय विभाग के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है.

पानी की भारी किल्लत

इन दोनों विभागों द्वारा सुनवाई नहीं होने से ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष गुहार लगाते हुए समस्या से निजात की मांग उठाई है. इस संबंध में मगलवार को कई ग्रामीण उपखंड कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार बंशीधर योगी को ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही ग्रामीणों को पेयजल की भारी किल्लत से निजात दिलाने की मांग की गई.

पढ़ें- स्पेशल: कोरोना से जंग जीत अब दूसरों के लिए आगे आए ये कर्मवीर

बता दें कि पिलोद गांव के वार्ड नं. 2 में बने सार्वजानिक कुएं का लाखों रुपए का बिल बकाया चलने पर बिजली विभाग ने कुएं का बिजली कनेक्शन काट दिया. इसके बाद गांव में पेयजल की व्यवस्था चरमरा गई. ग्रामीणों को मजबूरी में टैंकर से या फिर जरनेटर के जरिए पानी निकलना पड़ रहा है.

इस कारण ग्रामीणों का काफी पैसा और समय दोनों बर्बाद हो रहे है. ज्ञापन देने आए ग्रामीणों को तहसीलदार बंशीधर योगी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियो को मामले से अवगत करवाकर इसका समाधान करा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.