सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ उपखंड इलाके के पिलोद गांव के ग्रामीणों को राजकीय लापरवाही भारी पड़ने लगी है. दरअसल, ग्राम पंचायत की लापरवाही से ग्रामीणों को पेयजल की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण कभी ग्राम पंचायत तो कभी जलदाय विभाग के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है.
इन दोनों विभागों द्वारा सुनवाई नहीं होने से ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष गुहार लगाते हुए समस्या से निजात की मांग उठाई है. इस संबंध में मगलवार को कई ग्रामीण उपखंड कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार बंशीधर योगी को ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही ग्रामीणों को पेयजल की भारी किल्लत से निजात दिलाने की मांग की गई.
पढ़ें- स्पेशल: कोरोना से जंग जीत अब दूसरों के लिए आगे आए ये कर्मवीर
बता दें कि पिलोद गांव के वार्ड नं. 2 में बने सार्वजानिक कुएं का लाखों रुपए का बिल बकाया चलने पर बिजली विभाग ने कुएं का बिजली कनेक्शन काट दिया. इसके बाद गांव में पेयजल की व्यवस्था चरमरा गई. ग्रामीणों को मजबूरी में टैंकर से या फिर जरनेटर के जरिए पानी निकलना पड़ रहा है.
इस कारण ग्रामीणों का काफी पैसा और समय दोनों बर्बाद हो रहे है. ज्ञापन देने आए ग्रामीणों को तहसीलदार बंशीधर योगी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियो को मामले से अवगत करवाकर इसका समाधान करा दिया जाएगा.