सिंघाना (झुंझुनू). यात्रा के दौरान रविवार को जिले के सिंघाना पहुंचे महाराष्ट्र के सतारा जिले के विकास शिंदे का बागड़ी बजाज एजेंसी पर अशोक बागड़ी के नेतृत्व में ग्रामीणों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया.
वहीं, शिंदे ने बताया कि वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण व हैलमेट लगाने का संदेश लेकर देश के सभी राज्यों की यात्रा कर चुके है. यह उनकी छठी बाईक यात्रा है. जिसमें वो देशभर में घूमकर लोगों को जागरूक करेगें.
उन्होंने यह भी बताया कि अब तक तीन लाख चौदह हजार छ: सौ किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं. उन्होनें बताया की साल में आठ महीने यात्रा करते हैं. चार माह घर पर खेती का कार्य करते हैं. इस मौके पर कैलाश, महेश, सुरेश, कुलदीप, प्रकाश, विकास समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
पांच बार देश में यात्रा कर दे चुके संदेश
विकास शिंदे पांच बार देश में यात्रा कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे चुके हैं. वर्तमान में छठी यात्रा में हेलमेट लगाने का मुख्य संदेश लेकर लोगों को जागरूक करने निकले हैं. इस दौरान विकास तीन लाख चौदह हजार 6 सौ किलोमीटर की यात्रा तय कर चुके हैं.