झुंझुनूं. जिले की विद्या विहार नगर पालिका के निकाय चुनाव सभी 25 वार्डो में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी उमर दीन खान और पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने विभिन्न वार्डो में बनाये गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों में प्रवेश द्वार पर बिना मास्क प्रवेश नहीं देने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, हाथों को सेनेटाईज करने, मतदान अधिकारियों को पूर्ण पारदर्शिता से चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने, कोरोना वायरस के संबंध में केंद्र एवं राज्य सरकार की गाईड लाईन की पालना करने सहित कई आवश्यक-दिशा निर्देश दिए.
विद्या विहार नगर पालिका में सुबह 10 बजे तक 22.74 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 53.36 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 69.43 प्रतिशत, शाम 5 बजे होते हुए मतदान का प्रतिशत 79.64 तक पहुंच गया. इस प्रकार मतदान का कुल प्रतिशत 79.69 रहा. नगरपालिका विद्या विहार के कुल 25 मतदान केन्द्रों में 7 संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किए गये थे. जिसमें यहां आठ हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया.
यह भी पढ़े: कांग्रेस का पैदल मार्च: 5 KM तक चले अलग-अलग, आखिरी में एकजुटता दिखाने के लिए बैठे एक ही ट्रैक्टर पर
यहां करीब साढ़े पांच सौ जवानों को तैनात किया गया था, ताकि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके. इसके अलावा चिड़ावा पुलिस उपाधीक्षक गरिमा, सूरजगढ़ तहसीलदार सतीश कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, चिड़ावा नायब तहसीलदार महेंद्र मूंड, खेतड़ी नायब तहसीलदार मुनेश कुमार, बिसाऊ नायब तहसीलदार जगदीश प्रसाद मीणा, मंड्रेला नायब तहसीलदार विक्रम सिंह, सिंघाना नायब तहसीलदार रूपचंद समेत विभिन्न अधिकारियों की खास निगरानी के लिए तैनाती की गई.
झुंझुनूं की नगर पालिका मुख्यालय पर 22 फरवरी को करवाई जाएगी मतगणना
झुंझनूं. जिले की विद्याविहार नगर पालिका में शनिवार को सदस्य पद के लिए हुए मतदान में 79.69 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 22 फरवरी को सभी वार्डों की मतगणना नगर पालिका मुख्यालय पर करवाई जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि मतदान के साथ ही 107 उम्मीदवारों की की किस्मत ईवीएम मशीनों में बंद हो गई. उन्होंने बताया कि 25 वार्डों में 8772 मतदाताओं में से 6990 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मेहरा ने बताया कि मतदान के प्रति मतदाताओं में सुबह से ही खासा उत्साह देखा गया
अध्यक्ष के लिए चुनाव 1 मार्च को
पीएस मेहरा ने बताया कि सदस्य पदों की मतगणना के बाद 23 फरवरी को अध्यक्ष के लिए लोक सूचना जारी होगी. नामांकन पत्र 24 फरवरी अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 25 फरवरी को होगी, जबकि 26 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी. चुनाव चिन्हों का आवंटन नाम वापसी के तुरंत बाद 26 फरवरी को ही किया जाएगा. अध्यक्ष के लिए मतदान 1 मार्च को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 2 मार्च को होगा.