झुंझुनू. जिले के ग्रामीण हाट आबूसर में जिला प्रशासन, जिला उद्योग केंद्र और एमएसएमई के संयुक्त तत्वाधान में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्यम विकास के लिए दो दिवसीय जिला स्तरीय समागम शुरू हुआ. इसमें राजस्थान भर से फाइनेंस प्रशिक्षण और एंटरप्रेन्योर को सहयोग करने वाली कई राजकीय और निजी संस्थाओं की स्टॉल लगाई गई हैं. वहीं जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने उद्यमियों की ओर से बनाए हुए अनेक स्टॉलो का निरीक्षण किया गया.
उमरदीन खान कहा कि इस तरह उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिले में दो दिवसीय उद्यम समागम के माध्यम से लोगों को उद्यम के प्रति जागरूक करना असल मकसद है. इससे उद्यमियों को जानकारी प्राप्त कर संभावित लाभ मिलेगा.
पढ़ेंः राष्ट्रीय महिला दिवस: अब महिलाएं अपने उद्योग के लिए 'महिला बाल विकास' विभाग से ले सकेंगी ऋण
उन्होंने देश में बेरोजगारी के बढ़ते स्तर को देखते हुए कहा कि 11वीं कक्षा से लेकर कॉलेज तक के छात्र-छात्राओं को उद्यम स्थापित करने के लिए सभी शिक्षण संस्थाएं प्रेरित करें. आज हर व्यक्ति शिक्षा प्राप्त कर नौकरियों की तैयारी में लगा हुआ है. साथ ही कहा कि नौकरी करना अच्छा है, परंतु व्यक्ति स्वयं का उद्यम शुरू कर दूसरे अन्य लोगों को रोजगार दे सकते है. जिससे कि बेरोजगारी के स्तर को कम किया जा सकेंगा.
खान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना है, जिसमें उद्यमों की सरल स्थापना है. जिससे कि सभी वर्गों के व्यक्तियों को रोजगार के नए अवसर देने के लिए बैंकों के माध्यम से ब्याज अनुदान युक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा. साथ ही कहा कि उद्यम समागम का मुख्य उद्देश्य स्वयं के उधम विनिर्माण सेवा और व्यापार स्थापित करने के लिए विविधकरण, आधुनिकरण के लिए कम लागत में ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार के नवीन अवसरों को सर्जन करना है.
प्रतियोगिताओं का भी किया गया आयोजन-
इस दौरान उद्योग केंद्र द्वारा 9 फरवरी को आयोजित निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए. दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम को 10 हजार, द्वितीय को 7 हजार 5 सौ, तृतीय को 5 हजार का नगद इनाम अतिथियों द्वारा दिया गया.
पढ़ेंः खाली कुर्सियों के बीच शुरू हुआ घूमर फेस्ट, सिर्फ भूटान टीम ने लिया हिस्सा
निबंध प्रतियोगिता में शहीद कर्नल जेपी जानू के तोहिद कपूर प्रथम, जेके मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीना योगी द्वितीय, सेठ शिवदत्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव की आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.