उदयपुरवाटी (झुंझुनू). विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत में अवैध खनन कर मोरम ले जाते हुए 2 डंपरों को वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डंपर चालकों से रवन्ना मांगा तो नहीं मिला, जिसके बाद वन अधिकारी रणवीरसिंह ने दोनों डपरों को सीज कर दिया.
वन अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुडा ढे़र से अवैध खनन कर मोरम भर कर दो डंपर जा रहे थे. जिसकी सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों डपरों को सीज कर दिया है. जिसके बाद खनन माफिया वह अवैध खनन परिवहन करने वाले वाहन चालकों में खलबली मची हुई है. जनवरी से लेकर नवंबर तक विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन दिसंबर मान नजदीक होने के चलते विभाग की ओर से भी अब सूचनाओं पर कार्रवाई की जा रही है और राजस्व वसूला जा रहा है.
यह भी पढ़ें- झालावाड़: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा
चिड़ावा में सशक्त नारी अभियान का हुआ आयोजन...
झुंझुनू के चिड़ावा कस्बे में स्थित जीवनी इंटरनेशनल स्कूल में जिला पुलिस और महिला अधिकारिता विभाग की ओर से सशक्त नारी अभियान का आयोजन हुआ. इस दौरान जीवनी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सशक्त करने पर जोर दिया. कार्यक्रम के जरिये महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए किये जा रहे कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला गया.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला विधिक प्राधिकरण झुंझुनू की अध्यक्ष मधु हिसारिया थी. विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह, वृताधिकारी चिड़ावा रघुवीर प्रसाद शर्मा, चिकित्सा अधिकारी चिड़ावा सीएचसी देवेंद्रसिंह चाहर, तहसीलदार ज्वाला सहाय मीना, चिड़ावा नगरपालिका चेयरमैन मधु शर्मा आदि मौजूद रहे.