झुंझुनू. जिले के उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती शाकंभरी माता की ओर जाने वाले बीच रास्ते में कोट बांध पर दो युवक कोट बांध में नहाने के लिए उतर गए थे. इस दौरान दोनो युवकों की बांध में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक युवक सीकर जिले में ऑनलाइन पार्सल का काम करते हैं. जिसमें मृतक झुंझुनू निवासी अमित सोनी और दूसरा मृतक संजय नायक चूरू का रहने वाला बताया जा रहा है. डूबने की घटना के बाद उनके अन्य साथी उनको छोड़कर निकल गए. साथ ही मृतक के मोबाइल साथ ले गए.
जिसके बाद एक अन्य व्यक्ति साथी नरेश धोलाखेड़ा निवासी को सूचना दी. जिसके बाद कोट बांध पर स्थानीय लोगों को जानकारी दी गई. वहीं पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में कोट बांध में नहाने उतरे दोनों युवकों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों और तैराकियों की मदद से डूबने वाले लोगों के शव को बाहर निकाला. जिसमें एक व्यक्ति झुंझुनू निवासी अमित सोनी का शव बाहर निकाल लिया गया.
वहीं तैराकियों की मदद से दूसरे शव की तलाश की जा रही है लेकिन 3 घंटे के रेस्क्यू के बाद भी शव नहीं मिला. वहीं युवक के शव को उदयपुरवाटी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मोर्चरी में रखवा दिया गया है. घटना को लेकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
5 घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाला दूसरे मृतक का शव-
कोट बांध में डूबने से हुई मौत के बाद सुबह सूचना मिलने के 1 घंटे के भीतर ही शव को निकाल लिया गया था लेकिन दूसरे युवक का शव नहीं मिल रहा था. जिसके चलते गोताखोरों को 5 घंटे तक रेस्क्यू करने के बाद दूसरे युवक का शव बाहर निकाला.
पढ़ें: अनुच्छेद 370: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर सिलसिलेवार UPDATE
कोट बांध मे डूबने से अब तक 25 लोगों की मौत-
बता दें कि अब तक कोट बांध में डूबने से 25 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन फिर भी लोग कोट बांध में स्नान करने के लिए उतर जाते हैं. जिसके चलते सोमवार को फिर 2 लोगों की मौत हो गई. बांध के पास चार पुलिसकर्मी भी तैनात कर रखे हैं लेकिन पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दो लोग कोट बांध में नहाने के लिए उतर गए. यह बताता है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की सतर्कता में भी चूक हुई है.