चिड़ावा (झुंझुनू). उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के 2 लोगों के साथ मारपीट और उनकी पत्नियों के साथ अश्लील हरकत करने का मामला चिड़ावा थाने में दर्ज हुआ है. यह मामला सरपंच प्रतिनिधि समेत 3 अन्य व्यक्तियों पर दर्ज किया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति लाठी से मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने सरपंच प्रतिनिधि समेत 3 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले जितेंद्र ने बताया कि 12 सितंबर को वह और उसका दोस्त अजयपाल खुड़ोत गांव में दिनेश कुमार पुत्र गोरधन जांगिड़ खुड़ोत निवासी से एक लाख 80 हजार रुपए लेने के लिए उसके घर गए थे. रिपोर्टकर्ता ने बताया कि उसके दोस्त अजयपाल से दिनेश कुमार ने 1 लाख 80 हजार रुपए उधार लिए थे, जो अदा करने के लिए दिनेश कुमार ने चेक भी दे रखा था लेकिन वह चेक बाउंस हो गया. चेक बाउंस होने की बात जब दिनेश को बताई तो दिनेश ने कहा कि घर आकर पैसे ले जाओ. उन्होंने बताया कि रूपए लेने के लिए वह अपने दोस्त और पत्नी के साथ दिनेश के घर पहुंचे.
पढ़ेंः झुंझुनू : सिंघाना में श्रीगंगा मंदिर कुण्ड प्रबंध कमेटी का चुनाव निरस्त
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि जहां दिनेश जांगिड़, सुरेंद्र पुत्र इंद्राज, राजवीर पुत्र बनवारी जोगी और सरपंच प्रतिनिधि अनिल पुत्र जय सिंह जाट खुड़ोत निवासी ने उन सभी के साथ अभद्र व्यवहार किया और अश्लील हरकत की. जब हमने बचाने की कोशिश की तो उक्त हमलावरों ने हमला कर दिया जिससे हमें चोटें आई है. इसके बाद वह चिड़ावा थाने पहुंचे और पूरी मामले की सूचना चिड़ावा पुलिस को दी.
चिड़ावा थाना अधिकारी जयराम बाजिया ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इसके बाद पुलिस ने मेडिकल करवाया है और पुलिस ने धारा 323, धारा 341 और धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच हेड कांस्टेबल सुनील कुमार को सौंपी गई है. थाना अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है और जांच में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
वहीं सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति लाठी से एक व्यक्ति पर वार करता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.