झुंझुनू. जिला मुख्यालय के नजदीक बाकरा गांव में दो चचेरे भाइयों को घास की कटाई करते वक्त अचानक से करेंट लग गया, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे को जयपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. खेत में करेंट आने की असली वजह का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है.
जानकारी में पता चला कि बाकरा से शीशयां जाने वाली सड़क पर दोनों भाई खेत में डीपी के नजदीक घास की कटाई कर रहे थे. घास करते समय उमेद सिंह को अचानक से करंट लग गया जिससे वह बुरी तरह से झुलसने लगा. ऐसा देखकर राजेंद्र सिंह दौड़ा और उसे छुड़ाने का प्रयास करते ही वह भी उससे चिपक गया. ऐसे में खेतों में काम कर रहे दूसरे लोग दौड़कर आए और किसी तरह से लकड़ियों की सहायता से दोनों को करंट से अलग किया गया.
पढें- राजस्थान में कम कटेगा चालान...
घटना के बाद दोनों के परिजन उनको अस्पताल ले गए. जहां पर उमेद सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं राजेंद्र सिंह को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. खबर सुनते ही दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया. क्योंकि दूसरा युवक भी बहुत बुरी तरह से झुलस गया था. वहीं, पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.