ETV Bharat / state

गोठडा स्कूल के पास दो बाइकें भिड़ीं, एक युवक की मौत - young man died

गोठडा स्कूल के पास दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर हो गई. सभी घायलों को एंबुलेंस से सिंघाना के राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया. तीन अन्य घायलों को गंभीर हालत में झुंझुनू रेफर कर दिया गया.

Youth died in accident
हादसे में युवक की मौत
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 2:28 PM IST

खेतड़ी नगर/झुंझुनू. जिले के गोठडा के शहीद धर्मपाल सैनी राजकीय स्कूल के पास बुधवार रात को दो बाइकें आपस में भिड़ं गईं. हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनू रेफर कर दिया गया.

हादसे में युवक की मौत

जानकारी के अनुसार गोठडा निवासी संदीप कुमार, रोहित, पवन व रंवा निवासी मोनू सिंह, रंजन बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान शहीद धर्मपाल सैनी राजकीय स्कूल के पास दोनों बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. हादसें में गोठडा निवासी संदीप, पवन, रोहित निवासी कनीना व रंवा निवासी मोनू सिंह व रंजन घायल हो गए. हादसें में सभी घायलों को 108 एंबुलेंस चालक नरेश कुमार सिंघाना के राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने संदीप कुमार (33) पुत्र महेष कुमार को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: बूंदी : खाई में गिरा सीमेंट से भरा ट्रक दो टुकड़ों में बंटा, चालक की दर्दनाक मौत

वहीं हादसें में घायल रंजन कुमार, रोहित कुमार व मोनू सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनू रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर खेतड़ी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. हादसे में मृत युवक संदीप मजदूरी करता था. उसके 3 बेटे और एक बेटा है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

अजमेर के मसूदा में हादसा, कुएं में गिरने से विवाहिता की मौत

अजमेर जिले के मसूदा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की कुएं में गिरने से मौत हो गई. घटना मंगलवार की है. विवाहिता खेत में काम करने गई थी लेकिन देर शाम तक जब घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने तलाश शुरू की. जिसके बाद महिला का शव कुएं में मिला. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

खेतड़ी नगर/झुंझुनू. जिले के गोठडा के शहीद धर्मपाल सैनी राजकीय स्कूल के पास बुधवार रात को दो बाइकें आपस में भिड़ं गईं. हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनू रेफर कर दिया गया.

हादसे में युवक की मौत

जानकारी के अनुसार गोठडा निवासी संदीप कुमार, रोहित, पवन व रंवा निवासी मोनू सिंह, रंजन बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान शहीद धर्मपाल सैनी राजकीय स्कूल के पास दोनों बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. हादसें में गोठडा निवासी संदीप, पवन, रोहित निवासी कनीना व रंवा निवासी मोनू सिंह व रंजन घायल हो गए. हादसें में सभी घायलों को 108 एंबुलेंस चालक नरेश कुमार सिंघाना के राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने संदीप कुमार (33) पुत्र महेष कुमार को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: बूंदी : खाई में गिरा सीमेंट से भरा ट्रक दो टुकड़ों में बंटा, चालक की दर्दनाक मौत

वहीं हादसें में घायल रंजन कुमार, रोहित कुमार व मोनू सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनू रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर खेतड़ी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. हादसे में मृत युवक संदीप मजदूरी करता था. उसके 3 बेटे और एक बेटा है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

अजमेर के मसूदा में हादसा, कुएं में गिरने से विवाहिता की मौत

अजमेर जिले के मसूदा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की कुएं में गिरने से मौत हो गई. घटना मंगलवार की है. विवाहिता खेत में काम करने गई थी लेकिन देर शाम तक जब घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने तलाश शुरू की. जिसके बाद महिला का शव कुएं में मिला. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.