झुंझुनू. जिले में होने वाले ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके तहत पहले चरण के चुनाव के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. जिले के कर्मचारियों ने पहले लोकसभा चुनाव, उसके बाद विधानसभा चुनाव और मंडावा विधानसभा उपचुनाव करवाए हैं. ग्राम पंचायत के चुनाव इन सब से अलग हैं, लिहाजा उसी हिसाब से तैयारी की जानी चाहिए.
नाम निर्देशन के लिए जाएंगे आरओ और पीओ
ग्राम पंचायत चुनाव के लिए प्रत्येक पंचायत में एक आरओ और पीओ को भेजा जाएगा. वे चुनाव से 10 दिन पहले जाएंगे और अगले दिन नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे. उसके अगले दिन पंच-सरपंच की अंतिम सूची लाकर जिला निर्वाचन अधिकारी को देंगे. इसके बाद मत पत्र छपेंगे.
ये पढ़ेंः गहलोत सरकार बच्चों की मौत के आंकड़े छुपा रही है: ओम सारस्वत
करीब 800 कर्मचारी-अधिकारी ले रहे प्रशिक्षण
मोतीलाल कॉलेज में रिटर्निंग और मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है. इनमें 390 रिटर्निंग अधिकारी और 397 मतदान अधिकारी, पीठासीन अधिकारी प्रशिक्षण ले रहे हैं. ट्रेनिग सुबह 9:30 बजे से शुरू हुई. 15 कक्षाओं में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रशिक्षण का समय तय किया गया है.
प्रशिक्षण देने के लिए 54 दक्ष प्रशिक्षक लगाए गए हैं. नाम निर्देशन से लेकर संपूर्ण मतदान प्रक्रिया, चुनाव परिणाम, उप सरपंच चुनाव सहित विस्तृत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन्हें ईवीएम और मत पेटी की भी जानकारी दी जा रही है.