झुंझुनू. जिले में कृषि विभाग और गोपाल गौशाला की ओर से किसानों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में 100 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया. आमतौर पर किसी आयोजन स्थल पर इस तरह के प्रशिक्षण में कम ही किसान पहुंच पाते हैं और प्रशासन को भी उनके लिए खाना की व्यवस्था करनी पड़ती है. लेकिन ऑनलाइन हुए इस प्रशिक्षण में इतने ज्यादा किसानों के भाग लेने पर विभाग के अधिकारियों ने भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण रखने की बात कही.
इसलिए ऑनलाइन हुआ कार्यक्रम...
जिले में शुक्रवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही है और ऐसे में किसी आयोजन स्थल पर इस तरह के कार्यक्रम रखने पर निश्चित ही प्रोग्राम असफल होता है. क्योंकि किसानों का जिला मुख्यालय पर पहुंचना संभव नहीं होता. ऐसे में भविष्य में भी ऑनलाइन प्रशिक्षण एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
इन परेशानियों का किया गया समाधान...
इसमें किसानों की परेशानिया सुनकर उनका समाधान किया गया. कोरोना काल के कारण इस बार ऑनलाइन प्रशिक्षण लिया गया. जिसमें 100 के लगभग लोगों ने प्रशिक्षण का लाभ लिया. प्रशिक्षण में किसानों को पशुपालन और खेती के बारे में बताया गया. जिससे किसान फायदा ले सके.
कृषि विभाग के सहायक निदेशक विजय पाल कस्वां ने बताया कि ऑनलाइन प्रशिक्षण में काफी किसानों ने भाग लिया. कोरोना काल के चलते इस बार किसानों को प्रशिक्षण में यहां नहीं बुलाया गया है. उनको ऑनलाइन ही प्रशिक्षण दिया गया है. इसमें कुछ किसानों के फोन में नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण प्रशिक्षण में भाग नहीं ले सके, लेकिन फिर भी काफी किसानों ने प्रशिक्षण में भाग लेकर इसका फायदा उठाया है.
पढ़ेंः सदन में बोले नेता प्रतिपक्ष कटारिया, कहा- फूट आपके अंदर की, आरोप हमारे ऊपर नहीं चलेंगे
इसमें किसानों को सरकारी नीतियों के बारे में भी बताया गया. जिससे किसान इनका फायदा ले सकें. किसानों की ज्यादा समस्याएं पशुपालन और खेती को लेकर सामने आई और अनुसंधान के बारे में भी किसानों ने पूछा की, कैसे इनका लाभ लिया जा सकता है. इन सभी समस्याओं का समाधान विभाग द्वारा मिलकर किया गया.