ETV Bharat / state

झुंझुनू: दुकान खोलने को लेकर असमंजस में व्यापारी, पहुंचे कलेक्ट्रेट - झुंझुनू में लॉकडाउन का असर

झुंझुनू में लॉकडाउन के दूसरे चरण में कई तरह की रियायतें दी जा रही है. साथ ही गर्मियों के दिन आते देख जिला प्रशासन ने कूलर और पंखों की दुकानें खोलने के आदेश दे दिए हैं. लेकिन कई जगहों पर कर्फ्यू लगा होने के कारण मौके पर तैनात पुलिस के जवान लोगों को दुकाने नहीं खोलने दे रहे हैं. जिसके कारण पुलिस और प्रशासन के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है.

झुंझुनू न्यूज, झुंझुनू में लॉकडाउन का असर, झुंझुनू पुलिस, jhunjhunu news, jhunjhunu police news, effect of corona in jhunjhunu
दुकान खोलने के आदेशों को लेकर हो रहा है कन्फ्यूजन
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 10:14 AM IST

झुंझुनू. जिले में लॉकडाउन के दूसरे चरण में कई तरह की रियायतें दी जा रही हैं. साथ ही गर्मियों के दिन आते देख जिला प्रशासन ने कूलर और पंखों की दुकानें खोलने के आदेश दे दिए हैं. लेकिन इसके बावजूद मौके पर तैनात पुलिस के जवान लोगों को दुकाने नहीं खोलने दे रहे हैं. जिसको लेकर इलेक्ट्रिक सामान की दुकानों के मालिक जिला कलेक्ट्री पहुंच गए. जहां उन्होंने बताया कि, मौके पर तैनात पुलिसकर्मी आदेश न होने कारण दुकाने नहीं खोलने दे रहे हैं.

दुकान खोलने के आदेशों को लेकर हो रहा है कन्फ्यूजन

कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों मे बढ़ाया कन्फ्यूजनः

दरअसल जिले के नवलगढ़, गुढ़ा खेतड़ी और मंडावा में कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में आदेश में कर्फ्यू वाली जगह पर किसी भी तरह की रियायत नहीं दी गई है, इसलिए पुलिस और प्रशासन के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. प्रशासन ने लॉकडाउन वाली जगह पर सोशल डिस्टेंस के नियमों के साथ के साथ दुकान खोलने की छूट दी गई है, लेकिन कर्फ्यू वाली जगह पर किसी भी तरह की कोई रियायत नहीं दी गई है. वहीं, दोनों आदेशों के एक साथ निकलने से कन्फ्यूजन और ज्यादा बढ़ गई.

पढ़ेंः CORONA EFFECT: लॉकडाउन में रंगत खोता जा रहा है सोजत का मेहंदी उद्योग

सोमवार को हो जाएगा पूरा मामला स्पष्टः

प्रशासन के रियायत देने के बाद पहला दिन रविवार का था, इसलिए सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित नहीं थे. जिसके कारण ये कंफ्यूजन की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई. लेकिन सोमनार को स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी. साथ ही सोमवार को जिले की चारों कर्फ्यू ग्रस्त जगहों के बारे में भी पुनर्विचार किया जाएगा, क्योंकि सोमवार को कर्फ्यू का आखिरी दिन है.

झुंझुनू. जिले में लॉकडाउन के दूसरे चरण में कई तरह की रियायतें दी जा रही हैं. साथ ही गर्मियों के दिन आते देख जिला प्रशासन ने कूलर और पंखों की दुकानें खोलने के आदेश दे दिए हैं. लेकिन इसके बावजूद मौके पर तैनात पुलिस के जवान लोगों को दुकाने नहीं खोलने दे रहे हैं. जिसको लेकर इलेक्ट्रिक सामान की दुकानों के मालिक जिला कलेक्ट्री पहुंच गए. जहां उन्होंने बताया कि, मौके पर तैनात पुलिसकर्मी आदेश न होने कारण दुकाने नहीं खोलने दे रहे हैं.

दुकान खोलने के आदेशों को लेकर हो रहा है कन्फ्यूजन

कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों मे बढ़ाया कन्फ्यूजनः

दरअसल जिले के नवलगढ़, गुढ़ा खेतड़ी और मंडावा में कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में आदेश में कर्फ्यू वाली जगह पर किसी भी तरह की रियायत नहीं दी गई है, इसलिए पुलिस और प्रशासन के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. प्रशासन ने लॉकडाउन वाली जगह पर सोशल डिस्टेंस के नियमों के साथ के साथ दुकान खोलने की छूट दी गई है, लेकिन कर्फ्यू वाली जगह पर किसी भी तरह की कोई रियायत नहीं दी गई है. वहीं, दोनों आदेशों के एक साथ निकलने से कन्फ्यूजन और ज्यादा बढ़ गई.

पढ़ेंः CORONA EFFECT: लॉकडाउन में रंगत खोता जा रहा है सोजत का मेहंदी उद्योग

सोमवार को हो जाएगा पूरा मामला स्पष्टः

प्रशासन के रियायत देने के बाद पहला दिन रविवार का था, इसलिए सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित नहीं थे. जिसके कारण ये कंफ्यूजन की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई. लेकिन सोमनार को स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी. साथ ही सोमवार को जिले की चारों कर्फ्यू ग्रस्त जगहों के बारे में भी पुनर्विचार किया जाएगा, क्योंकि सोमवार को कर्फ्यू का आखिरी दिन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.