सिंघाना/झुंझुनूं. सिंघाना में चिड़ावा बाइपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली के टायर के नीचे बाइक सवार आने के युवक बुरी तरह से कुचला गया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया.
खेतड़ी नगर व सिंघाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवाया व यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई. जानकारी के अनुसार छावसरी हाल सिंघाना निवासी बाबूलाल पुत्र भागीरथ कुमावत मिस्त्री का कार्य करता है. जो दोपहर में खाना खाने के लिए सिंघाना से घर की ओर जा रहा था. उसी दौरान चिड़ावा की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने चिड़ावा बाइपास पर टक्कर मार दी. युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली के टायरों के नीचे आने से कुचला गया.
पढ़ें: Road Accident in Jhalawar : अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल
हादसे की सूचना पर सिंघाना प्रशिक्षु एसआई उमराव मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार मृतक बाबूलाल सिंघाना में ही चेजा पत्थर मिस्त्री का कार्य करता था. मृतक के 2 बेटी व 2 बेटे हैं. सड़क हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने भीड़ को हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाया. घटनास्थल खेतड़ीनगर थाना अंतर्गत आने की वजह से मृतक के शव को खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पढ़ें: अलवर-भरतपुर मार्ग पर सड़क हादसा, ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
हाल ही में दिल्ली-जयपुर हाइवे 48 पर नीमराना के पास इंटरसेप्टर गाड़ी को तेज स्पीड से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी थी. मौके पर इंटरसेप्टर में ड्यूटी पर कार्यरत हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र की मौके पर ही मौत हो थी. हादसे के दौरान अन्य पुलिस कांस्टेबल के भी मामूली चोट आई. सुरेश चंद की हाइवे पर 3 दिन पहले ड्यूटी लगाई थी.